Vision Of Success Story - 9 in English Biography by Piyush Goel books and stories PDF | Vision Of Success Story - 9

Featured Books
Categories
Share

Vision Of Success Story - 9

SUCCESS IS NEVER a stroke of luck,it demands effort,vision,and perseverance.As I often say, "The lock of success cannot be opened with a single key." Another of my thought resonates deeply here: "If you want to hang a picture of success,you will have to put a nail in it,and to hit the nail,you will have to use a hammer." This rings especially true in the story of Richard and Maurice McDonald, the founders of the world-famous fast-food chain, McDonald's. Their journey began in 1940 in San Bernardino, California, with a restaurant originally named McDonald's Famous Bar-B-Q. By 1948, the brothers streamlined their menu to focus on hamburgers, cheeseburgers, coffee, potato chips, apple pie, soft drinks, and ice cream. Their innovative Speedy Service System revolutionized food preparation and delivery; setting the stage for global success. In 1955, Ray Kroc joined as the franchise manager, and by 1960, he purchased the company for $2.7 million. Kroc's business acumen propelled McDonald's into the global market, making it one of the largest fast-food chains in the world. Today, McDonald's, headquartered in Oak Brook, Illinois, boasts over 39,000 outlets worldwide, including a strong presence in India, where its slogan "I'm Lovin' It" resonates with millions. The McDonald brothers' foresight and Ray Kroc's determination transformed a modest idea into an international phenomenon. Their story is a testament to the power of innovation, collaboration, and relentless effort. McDonald's पीयूष गोयल दर्पण छवि के लेखक,पीयूष गोयल 18 पुस्तकें दर्पण छवि में लिख चुके हैं,सबसे पहली पुस्तक( ग्रन्थ) "श्री भगवद्गीता"के सभी 18 अध्याय 700 श्लोक हिंदी व् इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिखा हैं इसके अलावा पीयूष ने हरिवंश राय बच्चन जी द्वारा लिखित पुस्तक "मधुशाला"को सुई से लिखा हैं,और ये दुनिया की पहली पुस्तक हैं जो सुई से व दर्पण छवि में लिखी गई हैं इसके बाद रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुस्तक "गीतांजलि"( जिसके लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर जी को सन 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था) को मेहंदी कोन से लिखा हैं. पीयूष ने विष्णु शर्मा जी की पुस्तक "पंचतंत्र"को कार्बन पेपर से लिखा .अटल जी की पुस्तक "मेरी इक्यावन कवितायेँ"को मैजिक शीट पर लकड़ी के पैन से लिखा और अपनी लिखित पुस्तक "पीयूष वाणी" को फैब्रिक कोन लाइनर से लिखा हैं सं 2003 से 2024 तक 18 पुस्तके लिख चुके हैं. दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. Awards- 1.Limca Book of Records(2Times). 2.World Record(World Record Association).For writing World First Hand Write Needle book Madhushala 3.Dr.Sarvepalli Radhakrishnan Award-2021. 4.इंडियन बैस्टीज़ अवार्ड- 2021. 5.Fanatixx Spectrum Award. 6.Criticspace Literary Award-2022. 7.Guest of Honour-Tittle( Best Entrepreneur of the Year Award-2022. 8.हिन्द शिरोमणि सम्मान-2023. 9.कबीर कोहिनूर सम्मान-2023.१०.मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव-2024 ११.राष्ट्रीय गौरव सम्मान-२०२४.            दुनिया में एक से एक कलाकार मौजूद है जिनकी प्रतिभा देखकर लोग चमत्कार समझने लगते है। ऐसे ही एक कलाकार ने पांच तरह की पुस्तकों को लिखकर चौका दिया है। लेखक पीयूष गोयल ने उल्टे अक्षरों में गीता, सुई से मधुशाला, मेंहंदी से गीतांजलि, कार्बन पेपर से पंचतंत्र के साथ ही कील से पीयूष वाणी लिख डाली। पीयूष की इन किताबों को देखकर हर कोई हतप्रभ है।कला और दक्षता की कोई सीमा नहीं होती,रोज नई उपलब्‍धियां प्रकाश में आती रहती हैं, ऐसा ही दिलचस्‍प कारनामा किया है श्रीमती रविकांता एवं डॉ. दवेंद्र कुमार गोयल के बेटे पीयूष गोयल ने। उसने पंच प्रचलित पुस्‍तकें पंच तरीके से लिख डाली हैं। इनमें अध्‍यात्‍म दर्शन और कर्मफल संस्‍कृति को व्‍यापक और सहजता के साथ जनग्राही बनाने वाली भागवत गीता भी शामिल है।57 वर्षीय पीयूष गोयल अपने धुन में रमकर कुछ अलग करने में जुटे कि शब्दों को उल्टा लिखने में लग गए। इस धुन में ऐसे रमे कि कई अलग-अलग सामग्री से कई पुस्तकें लिख दीं।डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पढ़ाई करने वाले पीयूष गोयल का 2000 में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इस हादसे से उबरने में करीब नौ माह लग गए। इस दौरान उन्होंने श्रीमद्भभगवद गीता को अपने जीवन में उतार लिया। जब वे ठीक हुए तो कुछ अलग करने की जिजीविषा पाले वे शब्दों को उल्टा (मिरर शैली) लिखने का प्रयास करने लगे।