You Are My Choice - 39 in Hindi Short Stories by Butterfly books and stories PDF | You Are My Choice - 39

Featured Books
Categories
Share

You Are My Choice - 39

श्रेया
हमे हॉस्पिटल से घर पहुंचने में तकरीबन 15 मिनट लगेंगे अगर ट्रैफिक नहीं हुआ तो..। हमारे बीच के इस ऑक्वर्ड साइलेंस के साथ उसे गुड बाय नहीं कहना चाहती थी, में बस उसकी लाइफ के बारे में जानना चाहती हु, "यूं गाइस सिम क्वाइट क्लॉस टू इचअधर?" 

"कौन?" आकाश ने पूछा.. जैसे उसे पता ही नहीं में क्या पूछना चाहती हु। मुझे इसका ऐसा एटीट्यूड पहले से ही नहीं पता। 

"यू एंड... मिस सेहगल।" मेने उसकी तरफ देखे बिना जवाब दिया।

"तुम उसे काव्या बुला सकती हो।" उसके चेहरे से छोटी सी पर स्माइल थी। जब उसने उसका नाम लिया। "शी वॉन्ट माइंड। और तुम्हारे सवाल का जवाब। हा..। में, कावू और रॉनी। हम कॉलेज में मिले थे। माय फर्स्ट टू इयर्स इन कॉलेज वॉझ डिजासस्टर। फिर वो दोनो आए एंड, फाइनली हेड फ्रेंड्स, जूनियर्स।" आकाश उन दोनो के बारे में बोलते हुए इतना खुश लग रहा है, उससे ज्यादा वो उनके आसपास खुश है। ही इस ’हैप्पी आकाश’ विथ धेम।

"काश हम भी वैसे रह पाते..!" में नहीं बात करना चाहती थी इस बारे में बट मेरे मुंह से बात निकल।गई।

"डोंट थिंक अबाउट इट अगेन। तुम ज्यादा ही हर्ट होगी।" कार में साइलेंस था। हमारे बीच में अवकार्डनेस को तोड़ते हुए आकाश ने कहा, "मुझे नहीं पता.. क्या हुआ था।" उसकी आवाज में नमी साफ समझ आ रही थी मुझे। "और.. मुझे जानना भी नहीं है। आई सजेस्टस यू टू फॉरगेट ईट एझ वेल। खुद को चोट मत दो। भूल जाओ, और अपनी लाइफ में आगे बढ़ो श्रेया।" आकाश का ध्यान रोड पे ही था। बिना किसी एक्सप्रेशन के अपनी फीलिंग्स जाहिर किए बिना बस बोल दिया। मानो जैसे उसे फर्क ही नहीं पड़ता। चोट तो उसे ही पहुंची थी ना.. वो भी मुझसे। "आईं स्लेप्ड यू। वो भी बिना किसी गलती के..." मेने अपने ख्यालों से बाहर निकलके कहा, बहुत धीमी आवाज में। आकाश ने कार रोकी और वो बाहर निकल गया। तभी मुझे समझ आया कि हम मेरे अपार्टमेंट के पार्किंग में है। उसकी आवाज से में अपने ख्यालों से बाहर आई।

"कम, आई’ल ड्रॉप यू .." में इस बार बिना सैंडल्स पहने ही बाहर निकल गई। "लॉक यौर हैंड्स। टाइटर।" उसने एक हाथ में मेरी सैंडल्स पकड़ी थी। मेने उसका हाथ पकड़ा। उसी वक्त उसने कहा, "श्रेया क्या कर रही हो? आई आम गोना कैरी यू, होल्ड में, अराउंड माय नेक।"  मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। उससे पहले कि में कुछ कर पाती, वो मेरे पास आया, हमारे बीच में दूरी के नाम पे शायद 3 mm जितनी जगह थी। वो जैसे मुझे उठाने के लिए नीचे झुका उससे पहले मेने अपने हाथ उसके गले के पास रख दिए। उसने मुझे एक हाथ से अपनी बाहों में उठा लिया। "ईट वास माई ड्रीम। आई वॉन्टेड। मेने इमैजिन किया था, एंड द पर्सन वास आकाश हिम्सल्फ। ईट्स माय ड्रीम कम ट्रू मोमेंट।" आई वास शॉक्ड एंड थिंकिंग। और उसने कहा, "प्रेस्ड डॉ बटन।" उसके कहने पर मेने लिफ्ट का बटन प्रेस किया। हम लिफ्ट में थे। में उसकी तरफ देख रही थी और वह सामने.. किसकी भी तरफ नहीं। रूड आकाश। बट थे वास अ बेस्ट नजारा।

"पासवर्ड?" आकाश ने पूछा तब मुझे समझ आया कि हम मेरे अपार्टमेंट के दरवाजे के बाहर खड़े है। मुझे लगता है इस आदमी ने मुझपे मैजिक किया है।
उसने मुझे नीचे उतरा। ईट वास अ गुड राइड। में बी.. द बेस्ट। "श्रेया.. पासवर्ड...?" ही इस काम टुडे। में उसकी आंखो में अजीब सा ठहराव महसूस कर सकती हु।

"1312" मेरा पासवर्ड। आकाश की बर्थडेट। आई लव हिम। जय इस राइट। में आकाश को कभी भूली ही नहीं पाई। आईं ड्राइड... बट सक्सेसफुली फेल्ड।

उसने मेरे सैंडल्स अन्दर रखे। में जैसे ही अंदर जा रही थी, उसने मुझे रोक और अपनी बाहों में उठा लिया..  फिरसे। यह लड़का एक ही दिन में मुझे पागल कर देगा।

आकाश ने मुझे मेरे बेडरूम के वॉशरूम तक छोड़ा।
"चेंज करलो। फिर मुझे बुलाना, में तुमसे मिलके चला जाऊंगा, तुम्हारे सोने के बाद। ज्यादा चलना मत लेकिन अभी।" उसकी बातो में केयर ही केयर थी। थोड़ी देर यह मेरे पास रह गया ज्यादा.. तो... तो में खुद को रोक नहीं पाऊंगी। में रो ही दूंगी आज शायद। 

मेने फ्रेश होके, अपने कपड़े चेंज कर लिए। माय ऑल टाइम फेवरेट। पिंक शॉर्ट्स एंड वाइट स्लीवलेस टॉप। तभी बाहर से आकाश की आवाज आई, "आर यू डन।"

"हा।" बस इतना ही कहना था कि वो अंदर आ गया।

"वेल मुझे शोर्ट्स में देखके उसकी सांस अटकी तो होगी ही.. आई कैन बेट। श्रेया डोंट बी बेशरम। और अपनी स्माइल छुपा।" मेने खुद से कहा।

मुझे फिर अपनी बाहों में उठाके उसने मुझे बेड पे सुलाया। इस बार उसका राइट हैंड मेरे बेर लेग्स को छू रहा था। आई कैन फील हिम। उसके हाथ बहुत बहुत हॉट थे। अच्छे से कंबल ओढ़ाया। और गुड नाइट बोलके जाने लगा। "अगर यह मेरा ब्वॉयफ्रेंड बन गया ना... तो में दुनिया की सबसे हैप्पीएस्ट लड़की बनने वाली हु।" मेने सोचा।

"आकाश.. रुको। आई थिंक आज मौका अच्छा है, मुझे तुमसे बात कर लेनी चाहिए। और मुझे तुमसे बात करनी है।" मेरी बात सुनके वो पीछे मुड़ा और मेरी तरफ देखने लगा।

----------------






Continues in the next episode....

Happy Reading ✨ 


Sorry for uploading so late...