Ishq da Mara - 28 in Hindi Love Stories by shama parveen books and stories PDF | इश्क दा मारा - 28

Featured Books
  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

Categories
Share

इश्क दा मारा - 28

गीतिका की बाते सुन कर नव्या बोलती हैं, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये क्या बोल रही है"।

तब गीतिका बोलती हैं, "तो तू क्या चाहती है मैं यू ही किसी से शादी कर लू "।

तब नव्या बोलती हैं, "यार मैं ये नहीं बोल रही हूं, और तू परेशान मत हो, मैं आती हूं तेरे घर सुबह , अब तू आराम से सो जा "।

उधर बंटी यूवी से बोलता है, "यार तुझे क्या हो गया है और तू रानी से ये किस तरह से बात कर रहा था "।

तब यूवी बोलता है, "एक तो वैसे ही मेरा दिमाग इतना खराब है ऊपर से वो मेरे कमरे में चाय ले कर आ गई "।

तब बंटी बोलता है, "तो क्या हो गया यार चाय ही तो ले कर आई थी "।

तब यूवी बोलता है, "तुझे पता है ना कि मुझे पसंद नहीं है कि कोई लड़की मेरे पास आए और मुझ से बात करे "।

तब बंटी बोलता है, "क्यों तुझे डर है क्या ????

तब यूवी बंटी की तरफ गुस्से से देखता है और बोलता है, "तुझे क्या लगता है कि मैं किसी लड़की से डरता हूं "।

तब बंटी बोलता है, "मैं उस डर की बात नहीं कर रहा हूं "।

तब यूवी बोलता है, "तो फिर तू किस डर की बात कर रहा है ????

तब बंटी बोलता है, "तुझे डर है कि अगर तू किसी लड़की से बात करेगा तो तुझे उससे प्यार हो जाएगा"।

ये सुनते ही यूवी को गुस्सा आ जाता है और वो बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये कैसी बाते कर रहा है"।

तब बंटी बोलता है, "मैं तो वही बोल रहा हूं जो सच है, और अब तू सच से भागना चाहता है तो वो तेरी मर्जी है "।

तब यूवी बोलता है, "ज्यादा बकवास मत कर और अब निकल यहां से, मुझे तुझ से कोई बात नहीं करनी है "।

तब बंटी बोलता है, "मैं कहा जाऊ ????

तब यूवी बोलता है, "जा उसी रानी के पास और उससे बात कर "।

सुबह होती है .......

नव्या गीतिका के घर आती हैं और गीतिका के डैड को नमस्ते कहती है और बोलती है, "अंकल अब गीतिका की तबियत कैसी है "।

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "बेटा अब वो कॉलेज नहीं जायेगी "।

तब नव्या बोलती है, "मगर क्यों अंकल"?????

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "क्योंकि अब वो अपनी बुआ जी के यहां जा रही है और वहीं पर ही रहेगी"।

तब नव्या बोलती हैं, "क्या उसे पता है ये बात "।

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "नहीं ......

तब गीतिका की मॉम बोलती है, "जाओ अब तुम आ गई हों तो तुम ही समझा दो उसे "।

उसके बाद नव्या गीतिका के कमरे में जाती हैं और बोलती है, "तू यहां पर सोती रह और तेरे घर वाले तुझे यहां से भेजने की तैयारी कर रहे है "।

गीतिका उठती हैं और बोलती है, "क्या हुआ कौन किसे भेज रहा है "।

तब नव्या बोलती हैं, "तेरे मॉम और डैड तुझे यहां से भेज रहे है"।

गीतिका खुश हो जाती है और बोलती है, "क्या मॉम और डैड मुझे लंदन भेज रहे हैं पढ़ने के लिए "।

तब नव्या मुंह बना कर बोलती हैं, "जी नहीं... वो तुझे लंदन नहीं बल्कि तेरी बुआ के गांव भेज रहे हैं तुझे............