My Devil Hubby Rebirth Love - 59 in Hindi Love Stories by Naaz Zehra books and stories PDF | My Devil Hubby Rebirth Love - 59

Featured Books
  • केसरी 2 - फिल्म समीक्षा

    अनकही सच्चाई और अंग्रेजों की क्रूरता -----------------------...

  • सपने और संघर्ष

    *सपने और हकीकत*एक छोटे से गाँव में एक व्यक्ति रहता था जो बेह...

  • बाजार - 1

         ये उपन्यास एक धांसू किरदार की सत्य कहानी पे लिखना उतना...

  • Schoolmates to Soulmates - Part 12

    भाग 12 – want revengeआदित्य थोड़ा गुस्से से - आद्रिका, जाहिर...

  • बेवफा - 47

    ### एपिसोड 47: **अतीत की परछाइयाँ और भविष्य की रोशनी**  रात...

Categories
Share

My Devil Hubby Rebirth Love - 59

अब आगे 







रूद्र क्योंकि शादी होने के बाद पत्नी के आगे पति बिल्ला बनके घूमता है और तू मेरा ही हाल देख ले तेरे सामने मेरी बेइज्जती कर दी ऐसे नहीं प्यार से मुझसे बात करती संजय मुस्कुरा कर बोला तेरी इज्जत है क्या  जो बेइज्जती कर दी रूद्र ने संजय को घोरा और बोला देख तू ज्यादा ही बोला है 





संजय सॉरी सॉरी लेकिन तू बात करना रुद्र क्या तुझे बिल्ला बनने की इतनी जल्दी है क्या संजय शादी के बाद बिल्ला क्या चूहा भी बनकर घूम लूंगा तो बस बात कर रूही जो इन दोनों को खुसर फोसर करते देख रही थी   रूही गुस्से में रुद्र से बोली अगर मेरी बुराई करना हो गया हो तो काम की बात करो मेरे पास इतना टाइम नहीं है 





कि तुम्हारा टॉम एंड जेरी का खेल देखो रुद्र रूही को देखकर संजय से बोला देख भाई वैसे बीवियों को जरूरी बात सुनाई नहीं देती अगर बीवी की बुराई करने लगे तो कितनी भी दूर बीवियां हो उनके कानों तक पहुंची जाती हैं संजय यार तो डरा क्यों रहा है 





तो बात कर ना रुद्र ठीक है कर तो रहा हूं रुद्र रुही के पास आया उसके बराबर में बैठ गया संजय भी रूही के बराबर में बैठकर गया रूही ने दोनों को बराबर बराबर देखा और बोली क्या बात है जो तुम दोनों को मुझे करनी है रुद्र  जो मैं बात करने जा रहा हूं वह तुम ध्यान से सुनना रूही हां मैं सुनने के लिए बैठी हूं 




आगे बोलो रुद्र वाइफी संजय पीहू से शादी करना चाहता है रूही अच्छा भाई शादी करना चाहते हैं तो इसमें बुराई किया है फिर एकदम से चिकी और बोली क्या कहा तुमने दोबारा से कहना रूद्र ने रूही को देखा और संजय के कान में बोला देख यार मैं कह रहा था ना जो काम की बातें हैं वह बीवियां नहीं सुनती और अगर उनकी बुराइयां करें तो वह बहुत जल्दी सुन लेती है





संजय सही कहा यार लेकिन मेरी वाली ऐसी नहीं है वह बहुत भोली है रुद्र में भी पहले वाइफी को भोली समझता था लेकिन अब पता चला है रूही मैंने कहा क्या कहा था तुमने दोबारा कहो  रूद्र वाइफी संजय पीहू से शादी करना चाहता है रूही चीखी क्या तुम  दोनों पागल हो गया  रूही के चिकने से रुद्र और संजय ने अपने कानों पर हाथ रख लिए और रुद्र बोला वाइफी हल्के हम पास में है कहीं दूर नहीं है जो इतनी जोर से चिख रही हो





रूही रूद्र को मारते हुए बोली बकवास बंद करो और संजय की तरफ देखकर बोली भाई आप क्या पिहु से शादी करना चाहते हैं संजय हा  रूही मैं उससे शादी करना चाहता हूं रूही पर आप जानते हैं 





ना भाई पीहू की हालत संजय मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता  बस में पीहू से शादी करना चाहता हूं रूही पर भाई आप पीहु के बारे में कुछ नहीं जानते उसका पेस्ट क्या है वह पहले कैसे थी यह कुछ नहीं जानते संजय देखो रूही मुझे पीहू के  कल से कोई मतलब नहीं है 





मैं बस पीहू से शादी करना चाहता हूं तुम फिकर मत करो मैं उसका अपनी जान से ज्यादा ख्याल रखूंगा उसको कभी कोई तकलीफ नहीं होने दूंगा यह मैं मेरा तुमसे वादा है बस तुम हां कर दो रूही पर भाई आप समझ नहीं रहे संजय मैं सब समझ रहा हूं रूही तुम क्या कहना चाहती हो लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे फर्क यह पड़ता है 





कि अगर पीहू से मेरी शादी नहीं हुई तो कभी किसी लड़की से शादी नहीं करूंगा मैं पीहू से बहुत प्यार करता हूं उसके अलावा अपनी जिंदगी में किसी और लड़की को आने नहीं दे सकता रूही जो संजय की बात सुन रही थी उसने संजय की आंखों में पीहू के लिए प्यार देखा रूही मुस्कुराई और बोली ठीक है मैं तैयार हूं रूही की बात सुनकर संजय खुश होकर रुही के

गले लग गया 





जारी है रेटिंग कमेंट देना ना भूलिए