अब आगे 
जैसे ही रूद्र रूही के कमरे में आया उसकी आंखें गुस्से में लाल हो गई क्योंकि रूही बेड पर  लेटी हुई मोबाइल चला रही थी जैसे ही रूही ने दरवाजे की आवाज सुनी तो  उठकर बैठ गई
रुही मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मैं आज गई भगवान जी में ऊपर आ रही हूं मेरे लिए सीट बुक कर कर रखो
यह कहकर रुही ने अपना गला तर कर
रुद्र चल कर रूही के पास आया रूही ने जैसे ही रूद्र को अपने पास आते  देखा तो जल्दी से बेड पर खड़ी हो गई रूद्र तुमसे मैंने क्या कहा था वईफी रूही बिना जवाब दे 
चुपचाप खड़ी थी जैसे ही रूही ने कोई जवाब नहीं दिया तो रूद्र ने गुस्से में उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया रूही जो बेड पर खड़ी थी रुद्र की खींचने पर रुद्र के ऊपर गिर 
गई रुद्र और रूही  का चेहरा कुछ इंच की  दूरी पर था रुद्र गुस्से में वाइफी मेने  तूमसे नीचे आने को कहा था तो तुम नीचे क्यों नहीं रुही मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी और नहीं तुम्हारे साथ कहीं जाना है रुद्र गुस्से में वाइफी मुझे बिल्कुल भी नहीं पसंद तुम्हारा मुझे इग्नोर करना आज के बाद अगर बात या इग्नोर करने की 
कोशिश की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा रुही ने गुस्से में रूद्र को धक्का दिया रूही तुमसे बुरा और कोई नहीं है समझे और मेरी मर्जी मैं तुमसे बात करूं या नहीं तुम मुझ 
पर अपना हुकुम नहीं चला सकते यह कहकर रुही बेंड  से उतरकर बाहर जाने को हुई इतने में रुद्र ने रुही को  हाथ पकड़ कर खींच जिससे रूही रुद्र के  सीने से लग गई वो कुछ समझ पाती 
रूद्र रूही को किस करने लगा रूही को जब अपने होठों पर रुद्र की होंठ महसूस हुई तो रूही छूटने की लिए मचलने लगी जैसे ही रूद्र ने हुई की छुटने  की 
कोशिश करते देखा तो और टाइट रूही को अपने से मिच लिया जब  रूद्र का गुस्सा शांत हुआ तो रुही से  अलग हुआ लेकिन रूही को अभी भी पकड़ा हुआ था रूही रुद्र के छोड़ते ही रुद्र के सीने  पर सर रखकर गहरी गहरी सांस लेने लगी रुद्र जो रूही को देख रहा था  उसने रुही से कहा वाइफी तुम मुझे अच्छी तरह से नहीं जानती मुझे मजबूर मत करो 
कि मैं अपना असली चेहरा तुम्हें दिखाऊं तो  सोचना भी नहीं दोबारा ऐसा करने की वरना तुम  मुझे जेहेल नहीं पाओगी यह कहकर रूद्र  रूही के कमरे से चला गया रूही जो वूत  बने खड़ी थी 
उसने अपने होठों पर हाथ रख और गुस्से में चिल्लाई उसकी हिम्मत भी कैसे हुई मुझे किस करने के उसने मेरा फर्स्ट कि चुरा लिया अब मैं 
किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रही है तुमने अच्छे नहीं किया  मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं डेविल अब मैं यहां एक पल भी नहीं रहूंगी फिर चलना तुम अपना हुकुम  आए बड़े मुझे असली चेहरा दिखाने वाले 
सुबह के 9:00 बजे 
रूद्र  बहुत देर से डाइनिंग हॉल में बैठकर रूही का इंतजार कर रहा था जब ज्यादा ही देर हो गई तो रुद्र सीधा रूही के कमरे की तरफ चल दिया जैसे ही रूद्र ने रूही के रूम का दरवाजा खोला रूही को देखकर घबरा गया क्योंकि 
रूही अपना पेट पड़कर बहुत रो रही थी रूद्र जल्दी से रूही के पास आया रुद्र क्या हुआ वाइफी तुम रो क्यों रही हो रूही रोते हुए मुझे बहुत दर्द हो रहा है प्लीज कुछ करो 
मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है  रूद्र ने जैसे रूही की बात सुनी तो उसने किसी को फोन किया रूद्र मूझे 10 मिनट के अंदर अंदर  लेडी डॉक्टर  बिला में दिखनी चाहिए  यह कहकर रूद्र ने फोन रख दिया
Cantinue