Mohabbat ya Dhokha - 1 in Hindi Short Stories by aruhi books and stories PDF | Mohabbat ya Dhokha - 1

The Author
Featured Books
  • નારદ પુરાણ - ભાગ 61

    સનત્કુમાર બોલ્યા, “પ્રણવ (ૐ), હૃદય (નમ: ) વિષ્ણુ શબ્દ તથા સુ...

  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

Categories
Share

Mohabbat ya Dhokha - 1

ब्रेकअप,,,,,,,जिसे सुन उस  लड़की की पैरों तले जमीन खिसक गईह,,,,,वह तो बड़ी खुश थी,,,,वह अपने सांसों को दबाए हुए,,,,,अपने प्यार से कुछ कहने आई थी ,,,,,,उसकी आंखें तो शर्म से झुकी हुई थी ,,,,,लेकिन अपने प्यार के मुंह से ब्रेकअप शब्द हुआ ,,

तो जैसे टूट सी गई उसके पास ,,,कुछ शब्द हीं नहीं बच्चे थे,,,,,की वह उसे कुछ कह सके,,,

जिससे धीरे-धीरे उसके गालों से आंसू बहने लगते हैं,,,,,जिससे वह अपने आंसुओं को साफ करते हुए,,,,अपनी भीगी पलकों को उठा ,,,,,सामने देखते हुए ,,,,,,पर अयान क्यों,,,,,,तुम तो मुझसे प्यार करते थे ना,,,,,,तो ऐसा क्या हुआ,,,,,,,कि तुम मुझसे ब्रेकअप कर रहे हो, 

प्यार और तुझसे,,,,तुझ जैसे लड़की से,,,,,मैं और प्यार कभी नहीं  कर सकता ,,,,,वह सिर्फ और सिर्फ नाटक था,,,,,,,सिर्फ ब्रेकअप करने के लिए ,,,

और तुझे तेरी औकात दिखाने के लिए,,,,, क्यों याद नहीं,,,, कोलज का,,,पहला दिन,,,,वह थप्पड़ ,,,,,,बस यह कहते हुए वह अपने हाथ ,,,,उस रो रही लड़की के गालों पर रख ,,,, उसका बदला लेने के लिए

और मुझे तुझ पर कोई भी इंटरेस्ट नहीं था,,,जिसे सुन लड़की दोबारा रोने लगती है ,,,,और फिर अयान की तरफ देखते हुए ,,,,पार क्यों तुमने मेरे साथ ऐसा  किया,,,,,,सिर्फ थप्पड़ का ,,,,,,

तुम चाहते तो मुझे दो थप्पड़ मार देते हैं,,,,,,पर प्लीज ऐसा मत करो ,,,,मैं तुम्हारे बगैर मर जाऊंगी

तो  मर जाओ ,,,,,तुम्हें लगता है,,,,,तू मुझे यह धमकी दोगी ,,,,और मुझ पर असर होगा ,,,,,,तो बिल्कुल नहीं ,,,,,,,क्योंकि मैं तुझे नहीं,,,,,,अपनी डोली से प्यार करता था ,,,,,वह तो बस मैं तुझे तेरी औकात दिखाना चाहता था,,,,,,,अपने बेड तक लाकर ,,,,,,जो मैंने कर दिया ,,,,,,,अब मुझे ,,,,,तेरी कोई जरूरत नहीं है ,,,,इसलिए ब्रेकअप
यह कह,,,,, वह लड़का वहां से जाने लगता है, , 

की तभी वह लड़की नयेरा दौड़ते हुए,,,,एकदम से आयान के सामने आ,,,,,,उसके हाथों को पकड़ ,,,,,नहीं आयान तुम मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते ,,,,,,,मेरा तुम्हारे सिवा कोई नहीं है ,,,,, तुम मेरे सब कुछ हो ,,,,,,मैं तुम्हारे बगैर मर जाऊंगी

,,,प्लीज ऐसा कुछ मत करो,,,,,मेरा क्या होगा ,,,,,अगर तुम मुझे छोड़ कर जाओगे ,,,,,और इस बच,,,,,,,,उसने इतना ही कहा होगा ,,,,,,कि तभी अयान एकदम से नायेरा के गालों को पकड़,,,,दबाते हुए,,,,, 
दूर दूर रहो,,,,,तुझ जैसी लड़की ,,,मेरे करीब आये,,,,मुझे बर्दाश्त नहीं,,,,,,मन भर गया मेरा तुझसे,,,,, जिसे सुन,,,,,नायेरा रोते हुए,,,,,,प्लीज अयान ऐसा मत कहो ,,,,मैं मर जाऊंगी ,,,,,,मैं सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार किया है ,,,,,,क्या तुमने एक पल के लिए भी मुझसे प्यार नहीं किया
,

जिसे सुन वह लड़का एकदम से हंस पड़ता है ,,,,,,और फिर हंसते हुए नायेर को खुद से दूर झटक ,,,, हा किया ना ,,,,,,तेरी इस खूबसूरत शरीर से ,,,,,,बाकी मुझे तुझ में कोई इंटरेस्ट नहीं है ,,,,,सो गेट लॉस्ट,,,,,,,यह कह अयान वहां से चला जाता है,,,,, 
और नायरा वहां रोते हुए बैठ जाती है अब भी उसकी आंखों में आंसू थे

कि उसका रिश्ता तो अभी बना भी नहीं था,,,,,,कि बिगड़ गया ,,,,,,वह टूट कर बिखर गई थी,,,,,वो भी सिर्फ और सिर्फ एक थप्पड़,,,,,जिससे उसकी पुरी जिंदगी पलट गई ,    उसे जीना था ,,,,,अपनी मोहब्बत के साथ ,,,,,जो शुरू होने से पहले ही मोहब्बत खत्म हो गई,,,

और वही आयान,,,,,नायरा से ब्रेकअप कर काफी बेचैन था,,,,,जिससे वह अपनी बेचैनी कम करने के लिए,,,,,,अपने प्यार पहला प्यार डोली के पास जाता है,,,,,वह डोली के पास जा कुछ पल बीता अपने,,,,उस घबराहट और बेचैनी को कम करना चाहता था,,,,,,जिससे वह अपने कदम डोली के घर की तरफ बढ़ा देता है,,,,,,वह,,,,,उसे सरप्राइज देना चाहता था

जिससे वह बगैर बताए ही ,,,,,उसके घर पहुंचता है,,,,,तो देखा है ,,कि ,,,,,उसके कमरे से कुछ आवाजें आ रहे थे ,,,,,जिसे सुन वह झड़ से ,,,,बगैर कोई वो रनिंग के,,,,,कमरे के अंदर चला जाता है ,,,,और सामने का नजारा देख,,,,,उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है,,,,,,क्योंकि इस कमरे मैं उसका प्यार किसी और की बाहों में थी ,,,,,जिसे देख आयान दो पल के लिए ,,,,,दुख खामोश रह गया ,,,,और वही डोली अयान को अपने कमरे में देख,,,,,झट से,,,,,खुद को कंबल से लपेट,,,,खड़ी हो जाती है,,, 

डोली को बेड से खड़ा होता देख,,,,अयान,,,,झाट से ,,,अपनी होश में आ ,,,,  डोली की तरफ देखते हुए,,,,,,टोली यह सब क्या है ,,,,,,तुमने मेरे साथ इतना बड़ा धोखा ,,,,,


जिसे सुन डोली एकदम से अयान के पास आ,,,,,अपनी उंगली से अयान के एप्स को छूते हुए ,,,,,,,क्योंकि अब मेरा तुमसे इंटरेस्ट खत्म हो गया ,,,,,,सो ब्रेकअप  

,,डोली की बात सुन,,,,आयान के पास तो ,,,, कुछ सोचने समझने की शक्ति ना बची हो ,,,,,,,क्योंकि वह तो पहले से ही बेचैन था,,,,,,डोली ने उसे और बेचैन कर दिया था ,,,,,सुकून देने की जगह ,,,,,

जिससे वह अपने होश में या,,,,डोली की तरफ देखते हुए   ,,,पर ,,,,,,क्यों तुम तो मुझसे प्यार करती थी ना ,,,,वह सब क्या था

देखो आयान ,,,,अब तुम सब कुछ जान गए हो ,,,तो सुन लो,,,   मैं अपनी फ्रेंड से बैट लगाई थी,,,,,,,तुम्हें अपने बेड तक लाने की,,,,जो मैंने कर दिया ,,,,,,,और तुम्हारा मेरा रिश्ता उसी दिन खत्म ,,,,,,जिस दिन तुम पहली बार मेरे कमरे तक आए थे,,,,, 

जिसे सुन अयान के कान में तो सिर्फ एक ही बात सुनाई दे रहे थे ,,,,,जो उसने नायेरा को कहे थे ,,,,,,अब पता चला उसे,,,की दर्द क्या होता है,,,,असली ब्रेकअप का,,,,


जब कोई प्यार से धोखा दे,,,,,और इस तरफ,,,,उसे अकेला छोड़कर चला जाए,,,,,,जिससे वह घिन भरी नजर डोली को देख ,,,,,

जिससे आयान एक खींचकर थप्पड़,,,ढोली को मारता है,,,,,जिससे डोली जमीन पर गिर जाती है,,,,,,और फिर अयान गुस्से से घूरते हुए ,,,,,तुम जैसे घटिया औरत की वजह से,,,,,,,मैंने उस लड़की को क्या कुछ नहीं कहा ,,,,,,यह कहे वह एकदम से डोरी के घर से निकल जाता है,,,,,,और वह अपने कदम वहां  बढ़ा देता है ,,,,,,जिस तरफ उसने,,,,,रोती हुई नायेरा को छोड़ दिया था,,,,,

क्योंकि मानो या ना मानो,,,,,,,,लेकिन उसकी नजरों में नायेरा के लिए प्यार था,,,,,,,बस उसकी ईगो ने,,,,,,उसके प्यार को कहीं छुपा रखा था
लेकिन जब आयान वहां पहुंच,,,देखता है तो, ,,उसे वहां नायरा कहीं नहीं मिलती ,,,,,जिसे देख वह चिखते हुए,,,,,वहीं जमीन पर बैठ ,,,,नायरा नयेरा चिल्लाने लगता है ,,,,,,,अब उसे पता चला की,,,,असली दिल टूटने का मतलब क्या होता है,,,,,,,उसने कितनी आसानी से कह दिया था,,,,,ब्रेकअप 
,,अब पता चला कि ,,,,,जब ब्रेकअप होता है
तो क्या होता है