अब आगे 
शाम के टाइम
रूही बालकानी में खड़ी थी  रूही ऊपर देखकर भगवान जी आप इससे क्यों कर रहे हो आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते आप रूद्र को मेरे करीब नहीं ला सकता नहीं 
मैं उसके अपने करीब नहीं आने दोगी और वो डेविल जब असली रूही थी तब उसका ख्याल नहीं रखा नहीं उसको प्यार किया लेकिन अब जब रूही नहीं है तो प्यार और ख़्याल दोनों ही रख रहा है 
रूही नहीं अब मैं  उसको अपने करीब  नहीं आने दूंगी  मेरे दिल में अब किसी के लिए जगह नहीं एक बार धोखा खा चुकी हूं दोबारा नहीं खाऊंगी मुझे किसी भी  हालत में कल 
तक यहां से निकलना है यह कहकर रूही सोने चले गय
सुबह का टाइम
रूही डाइनिंग हॉल में आ कर चेयर पर बैठ गई रूद्र ने रूही को देख कर पूछा रूद्र  वाइफी क्या अब तुम ठीक हो तुम्हें कहीं दर्द तो नहीं हो रहा रूही नहीं अब मै पहले से ठीक हूं
लेकिन मैं आज ऑफिस नहीं जा सकती रूद्र ने कहा ठीक है वाइफी तुम्हें कोई जरूरत नहीं है ऑफिस जाने की तुम आज आराम करो यह कह कर रूद्र ब्रेकफास्ट करने लगा इतने में रुद्र की फोन  बजा 
उसने फोन उठाया और कहा आज मैं ऑफिस नहीं आऊंगा मेरी सारी मीटिंग कैंसिल कर दो बिना दोसरी तरफ की बात सुन फोन रख दिया 
जैसे ही रूही ने रुद्र की बात सूनी तो  उसने जल्दी से कहा तुम ऑफिस क्यों नहीं जा रहा है रुद्र क्योंकि मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जा सकता रूही इसकी कोई जरूरत नहीं है 
मैं अब ठीक हूं मेरी तबीयत इतनी भी खराब नहीं है तुम  मेरी फिक्र मत करो रुद्र तुम्हें अकेला छोड़कर कैसे जा सकता हूं
अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हुई तो रूही तुम ये कैसी बातें कर रहे हो घर में इतने सर्वेंट है और वैसे भी मुझे जरूरत होगी तो मैं तुम्हें जरूर फोन करूंगी 
लेकिन तुम ऑफिस जाओ अगर तुम ऑफिस नहीं गए तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा कि मेरी वजह से  तूमनें मीटिंग कैंसिल कर दी रुद्र ठीक है
तूम केहे रही हूं तो मैं ऑफिस जाऊंगा जैसे ही रूही ने रूद्र की बात सुनी तो वो खुश हो गई और ब्रेकफास्ट करने लगी 
थोड़ी देर बाद 
रूद्र ऑफिस के लिए निकलने लगा जैसे ही रूद्र दरबाजे तक पहुंचा उसने पीछे मुड़कर रूही को देखा और चलकर रूही के पास आया और उसके माथे पर किस किया और कहा अपना ध्यान रखना 
और किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे फोन करना ठीक है रूही जो रूद्र के किस करने से आंखें बंद करी हुई थी उसने जल्दी से आंखें खोली और अपना सर हां में हिला दिया रूद्र चला यह कहकर  चला गया रूही
  जो रूद्र को जाते हुए देख रही थी उसकी आंखों में आंसू आ गए उसने जल्दी से अपने हाथ से आंसू पहुंचे और कमरे में गई जैसे ही कमरे में आई रूही मुझे इतना दुख क्यों हो रहा है
मुझे तो एक ना एक दिन यहां से जाना ही था तो आज मुझे दुख क्यों हो रहा है यह कह कर रुही रोने लगी थोड़ी देर बाद रूही ने  कहां नहीं मैं यहां नहीं रह सकती 
मुझे अपने घर वापस जाना होगा यह कहकर रूही जल्दी से वॉशरूम में गई कपड़े चेंज करे और अपना सामान पैक कर कर नीचे आई और बिला के बाहर निकल गई  रूही ने पीछे मुड़कर बिला को देखा उसकी आंखों मे आसूं और होटों पर मुस्कान 
जारी है। आगे क्या होगा जाने के लिए कहानी के साथ बने रहिए है और साथ ही रेटिंग कमेंट जरूर दीजिए और साथ ही मुझे फॉलो कीजिए 
Cantinue