अब आगे 
सूबह 9 00 बजे 
रुद्र नासता कर रहा था कि इतने में रुही सीडीओ से नीचे आई जैसे ही रूद्र ने रुही को देखा तो देखता ही रहे गया कियू की रुही लागी ही इतनी प्यारी  रही थी 
रुही 
बिल्कुल ऐसे ही 
रुद्र रुही की आवाज से होश में आया लेकिन जैसे ही रूही कि बात सुनी तो उसकी आंखें गुस्से से लाल हो गई  रुही 
आंटी आज मैं नासता नहीं करोगी  क्योंकि आज मैं बाहर घुमने जा रही हूं तो बाहर ही नासता कर लोगी ये केहे के रुही जाने लगती हैं जैसे ही रूही घर के बाहर कदम रखती उससे पहले रूद्र की आवाज से रोक जाती है
  रूद्र चल कर रुही के समने आता है रूद्र  तुम बाहर नहीं जाउगी रुही पर क्यों में बाहर  नहीं जा सकती  क्योंकि में केहे रहे हूं  तूम बाहर नहीं जाउगी ये केहे रूद्र जाने लगता है रूही गुस्से से तुम मुझे नहीं रोक सकते बाहर जाने से 
रूद्र ने अपनी उंगली  माथे पर फिराई है और चल कर रुही के समने आया तुम मेरी बात नहीं मानोगी रुही रूद्र की  गुस्से वाली आवाज़ सुन कर हिम्मत भी नहीं  हो रही थी कूछ बोलने की 
रुही आपने मन में इतना डर कियू राही इस डेविल से हा पता है कि ये एक डेविल है इस का मतलब ये नहीं कि मैं डरों में किसी से नहीं डरती तूझे हिम्मत करनी होगी रूही बोल दे इस डेविल से 
रुद्र जो रुही के सामने खड़ा था उसके चेहरे के बनते-बिगड़ते भाउ देख रहा था रुही में बाहर जाउगी आप मुझे नहीं रोक सकते ठीक है तुम बाहर जाना चाहती हूं तो जाऊ मैं नहीं रोकूंगा रुही ये सोनकर ख़ुश हो गई लेकिन रूद्र की आखिरी बात सुनकर  बहुत डर गई
रूद्र अगर तुम बाहर  गई फिर जो तुम्हारे साथ होगा उसकी जिम्मेदार तुम खुद होगी ये केहे के रूद्र चला जाता है रूही जो वूत बाने खड़ी थी होश में आई और सीधा अपने रूम मे गई रूही ये बात  ग़लत है तुम्हारी डेविल पहले तूम जाने को केहते हो फिर धमकी देते हो  रूद्र की  नाखल करके अगर तुम बाहर गई फिर जो तुम्हारे साथ होगा उसकी जिम्मेदार तुम खुद होगी 
तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई मुझे धमकी देने की मैं तुम्हारी बीवी नहीं हूं जो तुम्हारी हर बात मानो मैं तुम्हारी बात नहीं मानूंगी मैं बाहर जाऊंगी तुम समझते क्या हो खुद को मुझे  
अपनी नीली नीली आंखों से मुझे डराओगे तो यह मत समझना मैं डर जाउंगी मैं किसी से नहीं डरती मुझे बस यहां से निकलने का रास्ता मिल जाए फिर मैं तुम्हें कभी नहीं मिलेगी तुम ढूंढते रह जाओगे कभी तुम्हारे हाथ नहीं आऊंगी
यह कहकर रुही घर से बाहर निकल जाती है रूही एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई थी इतने में उसके पास एक इंडियन लड़का आया और बोला एक्सक्यूज मी क्या मैं यहां बैठ सकता हूं वह क्या है ना कि यहां पर सब सिटी बुक है 
मुझे बैठने की जगह नहीं मिल रही क्या मैं यहां बैठ सकता हूं  ठीक है बैठ सकते हैं लड़का क्या आप इंडिया से हैं रूही जी हां आपको कैसे पता चला लड़का क्योंकि हमारे इंडिया में ही आपकी तरह खूबसूरत लड़कियां होती हैं रूही क्या आप मुझसे फ्लर्ट कर रहे हैं लड़का जी नहीं आप गलत समझ रही है मैं तो बस जो सच है वही बता रहा था