Shyambabu And SeX - 14 in Hindi Drama by Swati Grover books and stories PDF | Shyambabu And SeX - 14

Featured Books
Categories
Share

Shyambabu And SeX - 14

14

चैटिंग

 

रात को खाना खाने के बाद,   वह  सोने के लिए बिस्तर पर लेटा तो उसे मैसेज आया,

 

“हेल्लो !!! नकुल भाई  ने आपका नंबर दिया था,  मै तान्या।।“ श्याम ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखी तो देखता रह गया। शार्ट स्कर्ट और टॉप में यह  सेक्सी लड़की  तान्या है,  मेरी तो निकल पड़ी। श्याम बिस्तर पर लेटे-लेटे  ही उछलने लगा। काफ़ी देर तक वो उससे हिस्ट्री के बारे में ही पूछती रहीं। उसने अपनी समझ से ज़्यादा ही अच्छे ज़वाब दिए। अब उसने उससे प्रभावित होकर कहा,

 

सर आप तो कमाल है।😌

 

नहीं,  बस आदत और अनुभव की बात है।🙏

 

सर आप तो बहुत हैंडसम है।😎 उसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर देखीं,  वह तब की है,  जब वह कॉलेज ग्रुप के साथ मनाली गया था।

 

थँक्स !!! ☺️

 

सर,  आप ख़ुद ही कॉलेज बॉय लग रहें हैं। 😎😍

 

वो हँसने लग गया,  लोग तो मुझे चालीस का समझते हैं।

 

उनकी आँखे खराब है। 🧐 वैसे टीचिंग के अलावा आपकी और क्या हॉबी है? 🤔

 

मुझे स्पोर्ट्स और कभी-कभी कुकिंग करना अच्छा लगता है।

 

मुझे हॉकी पसंद है।🏑

 

मैं गोल्फ का प्लेयर हूँ।🏒

 

सर, आपने लास्ट मूवी कौन सी देखीं थीं ?

 

शैतान😡 !!!

 

कोई रोमांटिक नहीं देखी ? ❤️❤️❤️

 

नेटफ्लिक्स पर एक रोमांटिक इंग्लिश मूवी देखीं है, "एनीवन बट यू "❤️❤️❤️

 

मैंने  तो  लास्ट मूवी 365 डेज देखी है। 💋 आपने देखी है?

 

नहीं, उसने झूठ बोला। वो तीनों पार्ट देख चुका है।

 

 

सर, आपकी कोई गर्लफ्रेंड ? 🥰

 

नहीं !!! में तो वैसे ही बहुत बोरिंग हूँ।

 

मुझे तो आप बहुत इंटरस्टिंग लगें। 🥰

 

थैंक्स!!!

 

कभी किसी लड़की के साथ कुछ किया है? 👄

 

तुम क्या सुनना चाहती हो? 👄

 

सच !!! 💋

 

देखो !!!! किताबों ने ही मुझे घेरकर रखा हुआ था........ इसलिए..... अब वेह बोल पड़ी।

 

कहीं आप गे तो नहीं  है?? 😋

 

अभी तक तो नहीं हूँ, 😄उसने हँसते हुए लिखा।

 

क्या मतलब ??? 😋

 

मतलब यह,  भगवान ने तुम जैसी इतनी हसीन लड़कियाँ बनाई है तो फिर गे बनकर क्या करूँगा। 💛

 

यानी आपकी ज़िन्दगी में कोई लड़की भी नहीं है??? ❤️

 

फ्रेंडस तो बहुत है,  उसने अब एक और झूठ बोला। बस स्पेशल की कमी है। 🩵❤️ तुम बताओ, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है?

 

था. थोड़े दिनों पहले ब्रेकअप हुआ है। 💔

 

कितना बेवकूफ था, तुम्हारा बॉयफ्रेंड। 💔

 

जो होता है,  अच्छे के लिए होता है। मुझे अब ऐसा कोई चाहिए जो मेरी केयर करे, मुझसे प्यार करें और एक सच्चा इन्सान। ऐसे लड़के तो आजकल डायनासोर की तरह ही गायब हो गए हैं । 🤣

 

अरे !!! भगवान इतना निर्दयी नहीं हो सकता।  मुझे देख लो,  मैं अभी तक कुँवारा हूँ। 🤹‍♂️

 

लेकिन आपके घरवाले आपके लिए कोई लड़की ढूंढ रहें होंगे।

 

मेरी अम्मा तो सोती रहती है,  उन्हें मेरे लिए फुरसत ही कहाँ है। जो करना है, मुझे खुद ही करना है।

 

आप कर लेंगे??? 👄

 

तुम मदद करोगी ??? 👄

 

मैं हमेशा आपके साथ हूँ। उसने अब टाइम देखा तो रात के दो बज रहें हैं। कल कॉलेज भी है। अच्छा तान्या अभी के लिए बाय !!! फिर बात करेंगे। ठीक है सर,  बाय !! 😎🥰😘

 

सर मत कहो, सिर्फ श्याम । तुम मेरी स्टूडेंट नहीं हो, मैं तुम्हारा स्टूडेंट हूँ। 👄 😎🥰😘

 

अच्छा आप 365डेज  देखकर बताए कि आपको कैसी लगी। अगली बार हम उसी पर चैट करेंगे। तब तक के लिए गुडनाइट! श्याम!! 👄 😎🥰😘

 

तान्या ने अब चैट बंद कर दीं। उसने भी गुडनाइट बोलकर मोबाइल रख दिया । “तान्या तुम्हें क्या ही बताओ कि मैंने क्या-क्या देखा है।“ थैंक्यू! गायत्री, मैं तुम्हें भी बता नहीं सकता कि तुमने मुझे कितनी ख़ुशी दी है।  तान्या  सही कह रही है,  “जो होता है, अच्छे  के लिए होता है।" अब वह अपने तकिए से लिपट गया फिर उसने आँखे बंद कि तो उसे सपने में भी तान्या दिखाई देने लगी। उसने मुस्कुराकर आँखे खोल ली, “ तान्या!!! अब मेरी ज़िन्दगी में भी आ जाओ। तुम ही वो लड़की हो जिसकी मुझे कबसे तलाश थीं।“