एक महिला तीन बच्चों के साथ यात्रा कर रही थी
कंडक्टर : मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ ?
महिला :  पहले वाले की 2 साल , दूसरे वाले की ढाई साल, और तीसरे वाले की 3 साल
कंडक्टर :  मैडम  टिकट चाहे तो मत लो पर गैप तो  9 महीने का रखो 🤨🤨
महिला : करमफुटे  बीच वाला जेठानी का है तू  टिकट काट ज्यादा ज्ञान मत बाट.. 😬😬
😝😝🐒🐒🐒😝😝
🤑🤑🤑
सास नई बहू को समझाते हुए - देखो बहू यह तुम्हारा ससुराल है
इसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखना 
बहु - ठीक है मम्मी जी , 
लेकिन मायका आपका भी नहीं है 
इसलिए आप भी थोड़ा ध्यान रखना
🙉🙉😜🙈😜🙉🙉
🤑🤑🤑
पति- मेरी कौन सी बात तुम्हें बहुत खुशी देती हैं 
पत्नी बहुत खुश होते हुए - 
घर के कामों में मेरी मदद करना 
मुझे शॉपिंग कराना , मेरी हाँ में हाँ मिलाना 
और भी बहुत कुछ 😂😂
पत्नि- अच्छा , तुम्हें मेरी कौन सी बात सबसे ज्यादा खुशी देती हैं 
पति-  तुम्हारे मायके जाने की बात 
🙀🙀😬😬🙀🙀
🤑🤑🤑🤑
पत्नी - तुम मुझे ऐसे ट्रीट करो जैसे शादी के पहले  करते थे 
पति ने बाइक निकाली 
पत्नी को सारा दिन घुमाया 
मूवी दिखाई, डिनर कराया,
आइसक्रीम खिलाया और 
रात को उसके घर के बाहर छोडकर भाग आया 
तब से ससुर जी के फोन पे फोन आ रहे हैं
 😜😜😜😜
🤑🤑🤑🤑
कोच अपने स्टूडेंट से : मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं..!
स्टूडेंट: सब कुछ ?
कोच :  हां... विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो ?
स्टूडेंट : बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं ?
😇😇😇😜🥳🥳😜😇😇😇
🤑🤑🤑
.पिंटू- चिंटू, बोले तो ये Ford क्या है ?
चिंटू - भाई गाड़ी है गाड़ी...
पिंटू- तो फिर, ये Oxford क्या है ?
चिंटू - सिंपल है भाई, OX मतलब बैल और Ford मतलब गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी
🙉🙉😜😜😜😜🙉🙉
🤑🤑🤑
तूने अपनी नफ़रतों में भी मेरे लिए शिद्दत वाला 
प्यार छुपा रखा है 
न चाहते हुए भी सिर्फ गालियां देने मेरी ओर खींचा चला आता है 😜😜😜😜😜😜
🤑🤑🤑🤑
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में लगातार तेजी 
😲😲😲😲
भारत में सोना और चांदी की कीमतें सातवें आसमान पर 😲😲😲😲
लगता है अब हर घर में  भी गृहयुद्ध छिड़ने 
वाला है 😜😜😜😜😜
कृपया गृहस्वामी (पति) सावधान हो जायें
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
🤑🤑🤑
मुझे मैसेज आया की वो आ रही हैं 
मैं बहुत ही आराम से खुशी से 
बनठन कर तैयार हो रहा था 
फिर मैसेज आया मैं पहुंचने वाली हूँ 
मैंने जल्दी से जुते पहने 
और तेजी से घर से निकला 
मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर था 
हमारा मिलन स्पॉट 
मैं भागा ....
मैं दौड़ा ....
दिल में मिलन की आस लिए 
पैदल भी चला.....
थी मेरी किस्मत खराब 
कि उस दिन न 
ऑटो मिला आस-पास 
इक हुक थी दिल में 
काश  !कोई बाइक वाला 
ही मिल जाए इस पल में 
मन में तड़प थी जोर 
उससे मिलन की 
राह में उसके मेरे हमसफर बनने की 
इस तड़प से पुरजोर कोशिश की 
उस तक पहुंचने की 
गिरते .....पड़ते.......
जैसे ही हम पहुंचे 
देखा वो हमें
छोडकर 
जा रही थी 
हमारी आंखों के सामने वो 
bye bye का हाथ हिला रही थी 
हम  तड़प लिए बस 
आँखों ही आंखों में 
उदास से उसे देखते रह गए 
.
.
.
अरे यार !
.
.
वो मेरी ट्रेन थी 
जो मुझे छोडकर जा चुकी थी। 
🤣🤣🤣🤣😜😜😜🤣🤣🤣