Bandhan Pyar ka - 9 in Hindi Moral Stories by Kishanlal Sharma books and stories PDF | बंधन प्यार का - 9

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 52

    નિતુ : ૫૨ (ધ ગેમ ઇજ ઓન)નિતુ અને કરુણા બંને મળેલા છે કે નહિ એ...

  • ભીતરમન - 57

    પૂજાની વાત સાંભળીને ત્યાં ઉપસ્થિત બધા જ લોકોએ તાળીઓના ગગડાટથ...

  • વિશ્વની ઉત્તમ પ્રેતકથાઓ

    બ્રિટનના એક ગ્રાઉન્ડમાં પ્રતિવર્ષ મૃત સૈનિકો પ્રેત રૂપે પ્રક...

  • ઈર્ષા

    ईर्ष्यी   घृणि  न  संतुष्टः  क्रोधिनो  नित्यशङ्कितः  | परभाग...

  • સિટાડેલ : હની બની

    સિટાડેલ : હની બની- રાકેશ ઠક્કર         નિર્દેશક રાજ એન્ડ ડિક...

Categories
Share

बंधन प्यार का - 9

और वे रेस्त्रां से बाहर आ गए थे।
बाहर आने पर नरेश बोला,",कभी क्लब गयी हो।
"तुमसे दोस्ती हुई है तभी से जाने लगी हूँ
"पहले क्यो नही
"अकेले क्या करो जाकर
"दोस्त तो होंगे
"है। कई लेकिन सब के अपने अपने बॉय फ्रेंड है।वे उनके साथ जाएगी या मेरे
"पजिस्तान का कोई लड़का लड़की दोस्त नही है
",रुबिका मेरे साथ ही पजिस्तान से आई थी।लेकिन उसे मैनचेस्टर में जॉब मिली थी।वह वहाँ चली गयी।फोन पर कभी कभी उस से मेरी बात हो जाती है
"कोई पाकिस्तानी लड़का दोस्त नही है
"तुम पहले हो जिसे दोस्त बनाया है वरना लड़को से मैं दोस्ती नही करती
"क्यो
"लड़के से दोस्ती।मतलब खैर रहने दो
"क्यो
"लड़को की नजर औरत के शरीर पर रहती है
"मैं भी लड़का हूँ
"लेकिन तुम्हे पहचान ने मे मैने कोई गलती नही की
"चलो।तुम तो मुझे अपना दुश्मन नही मानती
"इसमें दुश्मनी की बात कहा से आ गयी
"तुम्हारे देश के हुक्मरान भारत को अपना दुश्मन मानते हैं
"भारत का डर दिखाकर ही वोट लेते है
"अबके सन्डे को कहा चलना है
"यह तय करना मैने तुम पर छोड़ रखा है,"हिना बोली,"तुम जहाँ भी ले जाओगे तुम्हारे साथ चल दूंगी
"कही जहनुम ले गया तो
"ले चलना
"अबके क्लब चलेंगे
"किस लिए
"डांस म्यूजिक देखने के लिए
"ठीक है
और वे अपने अपने घर चले गये थे।
नरेश रोज रात को सोने से पहले हिना को फोन जरूर करता था।सन्डे को उसका हिना के साथ जाने का प्रोग्राम था।लेकिन हिना को कम्पनी की तरफ से पेरिस जाना पड़ा इसलिए वे जा नही पाए थे।
हिना पेरिस से लौटी तब उसके लिए परफ्यूम लेकर आई थी।
और फिर सन्डे को नरेश ,हिना के साथ क्लब गया था।क्लब में ज्यादातर युवक युवतियां थी।ऑर्केस्ट्रा बज रहा था।संगीत कि धुन पर डांसिंग फ्लोर पर युवक युवतियां थिरक रहे थे।मस्ती कर रहे थे।
नरेश और हिना बैठ कर डांस देखने और म्यूजिक सुनने लगे।नरेश काफी देर तक डांस फ्लोर पर थिरक रहे लड़के लड़कियों को देखता रहा फिर वह हिना से बोला"
चलो।डांस फ्लोर पर चलते है
"क्यो
"डांस करेंगे
"मुझे डांस नही आता
"कभी डांस नही किया
"नही
"किसी शादी में, बरात में या लेडीज़ संगीत में तो कभी किया होगा
"नही यार।मैने आज तक कोई डांस नही किया
"मूवी तो देखती हो
"हा
"बॉलीवुड की देखी है
"कई देखी है
"पाकिस्तान ने तो बॉलीवुड की फिल्मों को दिखाना बेन है
"सही। कह रहे हो।लेकिन सोशल मीडिया का सरकार क्या करे।आजकल सोशल मीडिया पर सब कुछ मिल जाता है
"बॉलीवुड की फिल्मों में तो नाच गाने खूब होते है
"फिल्मे देख कर लडकिया नाचना सिख जाती है।लेकिन मैं नही सीखी।मुझे डांस नही आता है
"तुम चिंता मत करो डांस मुझे भी नही आता है
"तुम्हें भी डांस नही आता
"नही
"जब तुम्हे भी नही आता तो फिर डांस फ्लोर पर चलने के लिये क्यो कह रहे हो
"तुम देख रही हो न इनके डांस को
"हां
"तो क्या देखा
"वे लोग डांस कर रहे है
"इसे ही डांस कहते है" नरेश बोला,"सब उल्टे सीधे पैर पटक रहे है।ऐसे तो हम भी कर लेंगे
"तो कर लो
"मैं अकेला नही।हम दोनों करेंगे।सब पार्टनर के साथ डांस कर रहे है
"मैं नही चलूंगी
नरेश के कई बार कहने पर भी हिना नही उठी।तब नरेश ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अपनी तरफ खीचते हुए बोला"मेरे साथ चलो
हिना मना करती रही लेकिन नरेश हाथ पकड़कर उसे डांस फ्लोर पर ले गया
हिना चुप चाप खड़ी रही तब नरेश बोला,"नाचो
"