Towards the Light – Memoir in Hindi Moral Stories by Pranava Bharti books and stories PDF | उजाले की ओर –संस्मरण

Featured Books
  • एक अनोखा डर

    एक अनोखा डर लेखक: विजय शर्मा एरीशब्द संख्या: लगभग १५००रात के...

  • Haunted Road

    उस सड़क के बारे में गांव के बुजुर्ग कहते थे कि सूरज ढलने के...

  • वो इश्क जो अधूरा था - भाग 18

    अपूर्व की ऑंखें अन्वेषा के जवाब का इन्तजार कर रही थी। "मतलब...

  • अनकही मोहब्बत - 7

    ‎‎ Part 7 -‎‎Simmi के पास अब बस कुछ ही दिन बचे थे शादी के।‎घ...

  • डायरी

    आज फिर एक बाऱ हाथों में पेन और और डायरी है, ऐसा नहीं की पहली...

Categories
Share

उजाले की ओर –संस्मरण

हम भारतीयता और अपनी भाषा हिन्दी पर गर्वित हैं !!

-------------------------------------------------------------------

उजाले की ओर----संस्मरण

--------------------------------

सभी स्नेही साथियों को नमन

हिन्दी दिवस पर इस कॉलम के लिए गुजरात वैभव को अनेकानेक अभिनंदन |

मुझे बहुत अच्छी प्रकार से याद है जब गुजरात में 'गुजरात वैभव' पत्र की नींव पड़ी थी |

उन दिनों मैं गुजरात विद्यापीठ से पीएच.डी कर रही थी |

आ. दादा जी ने इस पत्र की गुजरात में नीव डालकर एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया था |

अक्सर वे गुजरात विद्यापीठ आते और उनकी डॉ. नागर, डॉ. काबरा, डॉ. रामकुमार गुप्त आदि से हिन्दी के बारे में चर्चाएं होतीं | मुझे इस बात को साझा करते हुए प्रसन्नता है कि उन चर्चाओं में शामिल रहने का सौभाग्य मुझे मिलता रहा |

यह हिन्दी का एकमात्र पत्र था जिसने गुजरात के अधिकांश अध्यापकों, साहियकारों को जोड़ा और अपनी भाषा को बुलंदियों तक ले जाने में सदा प्रयत्नशील रहा |

मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि मेरा लेख 'उजाले की ओर' प्रत्येक रविवरीय परिशिष्ट में वैभव में बहुत वर्षों तक प्रकाशित होता रहा | इससे मुझे अनेकों पाठक मिले |

कई बार वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पत्र लिखते अथवा फ़ोन से अपनी समस्याएं बताते |

यथाशक्ति मैं आ. दादा जी के साथ चर्चा करके उन समस्याओं का समाधान देने का प्रयास करती |

हिन्दी एक दिन की नहीं, हमारी हर पल की भाषा है | हिन्दी हमारी धड़कन है, हमारी साँसें है |

यह केवल भाषा ही नहीं है, हमारा विश्वास है, गर्व है, स्वाभिमान है, मुस्कान है, देश का अभिमान है |

हिन्दी हमारी एकता की, गर्व की भाषा है | मैं सभी उन हिन्दी-प्रेमियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ जो पूरे हृदय से अपनी माँ हिन्दी में कार्यरत हैं, व उसके ऊपर गर्व करते हैं | हमारी सबकी यही भावना व कामना है कि हमारी हिन्दी पूरे विश्व-पटल पर सर्वोच्च सिंहासन पर विराजमान हो |

हम सब मिलकर हिन्दी के काम में संलग्न रहें |

इसी आशा व विश्वास के साथ सभी हिन्दी-प्रेमियों को अनेकानेक मंगलकामनाएँ

डॉ. प्रणव भारती

अहमदाबाद