Saat fere Hum tere - 99 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - भाग 99

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 52

    નિતુ : ૫૨ (ધ ગેમ ઇજ ઓન)નિતુ અને કરુણા બંને મળેલા છે કે નહિ એ...

  • ભીતરમન - 57

    પૂજાની વાત સાંભળીને ત્યાં ઉપસ્થિત બધા જ લોકોએ તાળીઓના ગગડાટથ...

  • વિશ્વની ઉત્તમ પ્રેતકથાઓ

    બ્રિટનના એક ગ્રાઉન્ડમાં પ્રતિવર્ષ મૃત સૈનિકો પ્રેત રૂપે પ્રક...

  • ઈર્ષા

    ईर्ष्यी   घृणि  न  संतुष्टः  क्रोधिनो  नित्यशङ्कितः  | परभाग...

  • સિટાડેલ : હની બની

    સિટાડેલ : હની બની- રાકેશ ઠક્કર         નિર્દેશક રાજ એન્ડ ડિક...

Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - भाग 99

कनाडा में विक्की सब काम खत्म करके बहुत बार नैना को फोन किया पर नैना ने फोन बंद कर दिया था।
विक्की ने कहा लगता है नैना बहुत नाराज़ हो गई है।
अगर यहां ज्यादा काम नहीं होता तो मैं आज नैना को लेकर आता।
आज नैना के लिए शापिंग करने जा रहा है।
फिर विक्की ने कनाडा के डेनियल नेस्टर में जाकर शापिंग शुरू कर दिया काफी देर तक शापिंग करता रहा उसने नैना के लिए सारी चीज़ें खरीदा वो भी अपनी पसंद का।।

फिर वापस होटल आकर कुछ देर आराम करने के बाद दादाजी को फोन किया और फिर बताया कि नैना के साथ बात नहीं हो पाया।
कुछ देर बाद नैना का फोन आया और विक्की ने कहा कि वो इस समय कनाडा में है।
नैना ने कहा अरे कब गए पता नहीं चल पाया।
नैना ने फिर कहा अच्छा किया हां एक दिन बाद ही जाते मुझे अपने साथ।।
विक्की ने कहा ओह सुनो मुझे टाईम नहीं मिल पाया।
नैना ने कहा हां ठीक है मैं अब नहीं आऊंगी।

विक्की ने कहा मैं अगले हफ्ते वापस आ रहा हूं फिर आकर ले जाऊंगा।

नैना ने कहा नहीं ठीक है चलो फोन रखती हुं।


विक्की ने फोन रख दिया और फिर बोला अरे यार वो नाराज़ हो गई है फिर एक विडियो सांग बनाने बैठ गए विक्की।
क्या यही प्यार है।

क्या प्यार है एल: हैंडर, प्यार है क: रंग: समय-समय पर एल: क्या प्यार है क: ल: हो, दिल हरा रंग: समय-समय पर

रेडियो पर ये गाना शुरू हो गया।।।

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ हाँ हाँ
यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

पहले मैं समझा कुछ
और वजे इन बातों की
लेकिन अब जाना कहाँ
नींद गयी मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी
चाँद निकलता नहीं ओह
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है बोलो बोलो न
हाँ यही प्यार है

कैसे भूलूँगी तू
याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से जीना
मुश्किल हो जाएगा

अब कुछ भी हो दिल पे
कोई ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ हाँ यही प्यार है

जैसे फूलों के मौसम
में यह दिल खिलते है
प्रेमी ऐसे ही क्या पतझड़
में भी मिलते हैं
रूट बदले दुनिया बदले
प्यार बदलता नहीं हो
दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
मम हम हम हम हम हम

हाँ हाँ हाँ हाँ
यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है.।

गाना खत्म हो गया और विडियो भी बन गया।

फिर वो विडियो नैना को भेज दिया। पर नैना ने विडियो देखा और एक मुड नहीं है का मैसेज भेज दिया।
विक्की ने कहा ओह अब कितने दिन नाराज रहोगी।

विक्की ने किसी तरह से बहुत कोशिश किया नैना को मनाने की पर नैना नहीं मानी।
विक्की ने किसी तरह से रिचा से बात किया तो रिचा ने कहा कि नैना बहुत ही गुस्से में है और किसी से बात भी नहीं कर रही है।।


विक्की ने कहा कैसे उसका गुस्सा कम करूं।
अब एक रास्ता है बुई से पुछना होगा ।
फिर विक्की ने किसी तरह से बुई को फोन किया और फिर सारी बात बताई फिर ये पुछा कि कैसे उसे मनाऊं।
बुई सब सुन कर बोली कि मैं जानती हूं कि नैना को गुस्सा जब आता है तो उसे कम होने में दो दिन,दो महीने,दो साल लग जाते हैं पर एक तरीका है उसे शान्त कराने का।।


विक्की ने कहा हां बोलिए ना।।
बुई ने कहा देखो उसका गुस्सा जिस चीज से है उसका उल्टा कर दो तुम बस।।
विक्की ने कहा अच्छा थैंक यू।
फिर विक्की ने एक डायरी लेकर बैठ गया और फिर लिखने लगा कि नैना का गुस्सा किस चीज से है? विक्की ने सोचा और फिर बोला ओह माई गॉड अरे बाबा अब क्या होगा उसका गुस्सा तो मेरे ऊपर है तो उसका उल्टा क्या होगा।
विक्की ने कहा अरे बाबा मेरा उल्टा यानी की निलेश ओह अब समझ गया।
थैंक गॉड मैं शायद ये कर पाऊंगा।
फिर विक्की ने तुरंत माया को फोन किया और सारी बातें बताई और कहा कि निलेश की पसंद नापसंद सब कुछ बताओ और हां निलेश का पहनावा,उसका बोलचाल, उसकी पेंटिंग सब कुछ चाहिए मुझे।
एक हफ्ते के बाद नैना के सामने निलेश आएगा।
तभी शायद नैना का गुस्सा कम हो जाएं।
शक्ल तो मेरी है पर अक्ल नहीं है मुझे।।
फिर विक्की अब हर वक्त निलेश की कापी करने लगे उसकी विडियो देख कर उसकी बातों को प्रेक्टिस कर लिया और कुछ जैसे खाने का तरीका, चलने का तरीका सब कुछ क्या क्या करना होगा। तेरे लिए ओ जाना मेरी जाना।।


ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना मेरी जाना
ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना मेरी जाना
ये फ़िज़ा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना, मेरी जाना
ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना मेरी जाना
मेरी जाना

बिन तेरे मैं कैसे, जी सकूँगा
जी सकूँगा
तेरा प्यार कब मैं, पा सकूँगा
पा सकूँगा
बिन तेरे मैं कैसेजी सकूँगा
तेरा प्यार कब मैं पा सकूँगा
मेरी दुआ, चाहती है क्या
तेरा प्यार जाना, मेरी जाना
मेरी दुआ, चाहती है क्या
तेरा, प्यार जाना, मेरी जाना
ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना मेरी जाना
मेरी जाना

महकी है फ़िज़ायें, तू कहाँ है
तू कहाँ है
सुनी वादियाँ है, तू कहाँ है
तू कहाँ है
महकी है फ़िज़ायें, तू कहाँ है
सुनी वादियाँ है, तू कहाँ है
सुन ले मेरे, दिल की सदा
आजा, मेरी जाना, मेरी जाना
सुन ले मेरे दिल की सदा
आजा, मेरी जाना, मेरी जाना
ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना, मेरी जाना
ये फ़िज़ा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना, मेरी जाना
ये हवा, कहती है क्या
सुन तो, मेरी जाना, मेरी जाना
मेरी जाना
मेरी जाना
मेरी जाना
मेरी जाना
मेरी जाना।।


ये गाना गाने के बाद सो गया विक्की बहुत ही थक चुका था और फिर उसने निलेश का गेट अप लेकर एक पुरा विडियो बनाया और फिर माया को भेजा कुछ देर बाद ही माया का फोन आया और फिर वो रोने लगी और फिर बोली अरे भाई तू एक दम निलेश ही लग रहा है कोई भी आश्चर्य हो जाएगा कि निलेश कहां से आ गया।।
विक्की ने कहा थैंक यू दीं।
बस नैना भी यही समझें।
फिर विक्रम सिंह शेखावत मिटिग के लिए निकल पड़े।
इसी तरह से विक्की का एक हफ्ते निकल गया कनाडा में और अब वापस यू एस जाने का समय आ गया था।
विक्की थोड़ा डरा हुआ था इन दिनों नैना ने एक बार भी फोन नहीं किया।
विक्की समझ गया था कि अभी तक नैना अपसेट हैं।
आज विक्की की वापसी का फ्लाइट है।
अपने फौजी भाइयों को सलाम करता हुआ विक्की निकल गया एयरपोर्ट पर।

उधर नैना इन बातों से बेखबर थी और बहुत गुस्से में थी वो।


उसे अपने जीवन में कोई भी व्यक्ति नहीं चाहिए ऐसा ही अब करना होगा क्योंकि मैं जिसे चाहती हुं वो छोड़ कर चला जाता है।

फिर कनाडा की फ्लाइट यू एस में लैंड कर गई।
और फिर विक्रम सिंह शेखावत अपने बंगले में पहुंच गए।
दादी मां ने कहा आओ मेरा लाल कैसा रहा सब?
विक्की ने कहा हां ठीक रहा।पर यहां कुछ ठीक नहीं है वो नैना नाराज़ हो कर बैठ गई है।
मुझे अब उसकी हंसी वापस लानी होगी उसके लिए मुझे निलेश बन कर उसके सामने जाना होगा और फिर।।
दादी मां ने कहा ये क्या बोल रहा है बेटा।
विक्की ने कहा हां दादी मां सब ठीक कर दुंगा मैं।
विक्की तैयार हो कर एक दम निलेश की तरह पहनावे में आ गया और फिर खाना खाने बैठ गए वो भी बिल्कुल निलेश की तरह।
विक्की ने कहा अब मुझे नैना के पास जाना होगा देखते हैं कि वो क्या करती है।

फिर विक्की सीधे नैना के होस्टल पहुंच गया और फिर वहां काउंटर पर जाकर बोलता है कि नैना से मिलना है।
कुछ देर बाद नैना नीचे आती है और फिर विक्की निलेश बन कर नैना को गले से लगा लेता है और कहता है नैना कैसी हो तुम? मैं तुम्हारा निलेश।
तुमने जो कुछ भी किया मेरे लिए मैं कभी भुला नहीं सकता हूं। नैना एक दम से चौंक जाती है और उसका गुस्सा प्यार में बदल जाता है और फिर नैना बोल पड़ी निलेश तुम जिन्दा हो ओह माई गॉड मैंने क्या क्या झेला है तुम फिर कभी मत जाना मुझे छोड़ कर।
क्रमशः