Sath Zindgi Bhar ka - 30 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | साथ जिंदगी भर का - भाग 30

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

Categories
Share

साथ जिंदगी भर का - भाग 30

क्या लगता है रूद्र भाभीसा कुछ करेंगे या नहीं स्वप्न पता नहीं भाई वेट करते हैं कुछ देर बाद कुछ किया तो ठीक है वरना हमें ही कुछ करना होगा रूद्र

रूद्र वह हमें दा क्यों नहीं कहते स्वप्न उसके लिए स्पेशल होना होता है रूद्र ने अपनी कॉलर टाइट करते हुए कहा

हां दिख रहा है कितना स्पेशल होना होता है बट कुछ भी बोलो कि इस सो इनोसेंट एंड प्योर सौल रूद्र सबको अपना बना लेते हैं स्वप्न

Yeah she is रूद्र ने कहा और वह दोनों आस्था की तरफ देखने लगे आस्था सिर्फ एकांश को ही देखे जा रही थी और एक कांस्य यह है कि वहां सब से बात करने में लगा हुआ था

रेवा भी उससे हंस हंस कर बात कर रही थी और आस्था की जलेबी और बढ़ रही थी आखिरकार यह सब उससे बर्दाश्त से बाहर हो गया और वह एकांश के पास चली गई

कुंवर जी हमें बात करनी है आस्था

तुम्हें दिख नहीं रहा है वह हमसे बात कर रहे हैं रेवा ने थोड़ा चिढ़कर इसे नीचा दिखाते हुए कहा

और आस्था के आंखों से पानी आ गया एकांश ने रेवा को गुस्से से गोरा लेकिन अगले ही पल प्यार से आस्था की ओर देखते हुए कहा क्या हुआ आस्था

आस्था आप हमारे साथ चलिए ना कुंवर जी हम आ रहे हैं चलिए एकांश ने फिर से जलती निगाह से रेवा को देखा वह कुछ कहता

उससे पहले ही आस्था ने उसका हाथ थाम लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी रेवा गुस्से से तड़प उठी

एक मामूली सी लड़की उसके सामने उसके प्यार को ले जाए वह उसके बर्दाश्त से बाहर जा रहा था अब बताओगी क्या हुआ है एकांश

यह आप हमसे पूछ रहे हैं क्या जरूरत थी आपको उनसे इतना हंस कर बात करने की दूर रहेंगे आप उनसे और सब से भी आप हमारे हैं

सिर्फ हमारे ही रहेंगे समझे आप आस्था उसे डांट रही थी और उसके बोलते हर लफ्ज़ के साथ एकांश की स्माइल और बढ़ रही थी

समझे या नहीं आपको कुंवर जी आस्था ने गुस्से में कहा

जो हुकुम में रानी सरकार आप जैसा चाहोगी वैसा ही होगा एकांश ने थोड़ा झुक कर कहा और आस्था शर्मा गई एकांश का उसे इस तरह है रानी सरकार बोलना उसे बेहद पसंद आया

कुंवर जी आप बात मत बदलिए आस्था किस तरह अपने शर्म को छुपाने की कोशिश कर रही थी

तो फिर क्या करें अकाउंट से थोड़ा सा उसके करीब हो गया और आस्था नहीं शर्म से अपनी पलके झुका ली हमने आपको बताया कि आप आज बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं एकांश के कहने पर आस्था नैना में सर हिलाया कहने की जरूरत है एकांश और आस्था ने सर से ही हा कहा

आस्था एकांश की प्यार भरी आवाज और आस्था सिहर के उसके हाथ जोर से उसे पकड़ लिया

आप बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं आज एकांश ने धीरे से उसके कानों के पास जाकर कहा और हल्के से अपने हॉट वहां प्रेस किए

कुंवर जी आस्था का बदन कांपने लगा और एकांश ने उसे अपनी बाहों में भर लिया

एकांश खुद ही जानता था कि किस तरह से अपनी फिलिंग्स को कंट्रोल किए हुए हैं और आस्था की बढ़ती गरीबी उसके पैशन खत्म करने की कगार पर थी उसे अपने बाहों में लिया वह किस तरह अपनी बढ़ती फिलिंग्स को कम करने की कोशिश कर रहा था

आस्था के लिए एकांश की बाहों में दुनिया की सबसे सेफ जगह थी

भले ही उसे कितनी भी शर्म आए लेकिन जब भी हो उसकी बाहों में होती सब कुछ भूल जाती एकांश ने उसके बालों पर किस किया और आस्था उसमें और सिमट गई

उन दोनों को इतना करीब देखकर रेवा जल बुन रही थी वह जब से एकांश के गले लगती तो वह बस फॉर्मल हग करता एयर विद इन सेकंड दूर हो जाता लेकिन आस्था को उसने काफी देर तक अपनी बाहों में रखा हुआ था उससे यह बात बर्दाश्त ही नहीं हो रही थी

यही हाल कुणाल का भी था उसे आस्था के साथ करीबी बढ़ाने थी वह बस फिजिकली आस्था को पाना चाहता था लेकिन आज था उससे करीबी तो दूर उससे बात भी नहीं करती थी

मुश्किल से उन दोनों ने एक या दो बार बात की होगी जिससे आस्था ने टाल दिया था या फिर रूद्र या स्वप्न दोनों में से कोई आकर उसे ले गया

कुणाल हमारा ठीक है हम एकांश से प्यार करते हैं लेकिन आप क्यों इतना चिढ़ रहे हैं कहीं आपको वह बहन जी पसंद तो नहीं आ गई है रेवा ने कुणाल को गुस्से में देख कर कहा

सीरियसली रेवा आपको वाकई में लगता है कि मैं उसे जैसी लड़की से प्यार मोहब्बत करूंगा कुणाल

तो फिर इतना गुस्सा क्यों रेवा

वह हमें करीब नहीं आने देती और यहां देखो कब से कुंवर सा की बाहों में हैं

आई वांट हर फिजिकली एचडी एनी कॉस्ट कुणाल ने devil स्माइल के साथ कहा

इसमें ऐसा क्या है जो आपको चाहिए आपकी सारी गर्लफ्रेंड इससे कई ज्यादा खूबसूरत हैं रेवा

हां है लेकिन इसके जैसा कोई नहीं सिर्फ रंग काला है इसका बाकी वह बहुत अट्रैक्टिव है और हमें अपनी अट्रैक्शन इसे पाकर मिटाने है

जो हम जल्द ही करेंगे कुणाल ने हवस भरी नजरों से आस्था को घूरते हुए कहा जो अपने कुंवर जी के साथ हस के बातें कर रही थी

जो करना है जल्दी करो और इसे हमारे एकांश से दूर रखो

रीवा ने भी devil स्माइल के साथ कहा कुछ देर में उतरा और कर्ण की इंगेजमेंट हो गई रॉयल फैमिली और मिनिस्टर के बेटे की शादी का फंक्शन होने की वजह से काफी सारे बड़े-बड़े लोगों ने अपनी प्रेजेंट लगाई हुई थी

एकांश मोस्टली मीडिया के सामने कम ही जाता लेकिन इस मौके पर उंगलियां ने उसे घेर लिया और सवालों की बौछार शुरू कर दी बिजनेस से लेकर अब सवाल उसके पर्सनल लाइफ पर आने शुरू हो गए

कुंवर साहब आप कब शादी करने वाले हैं कब तक सिंगल रहने का इरादा है आपका एक लेडी रिपोर्टर ने कहा और एकांश के चेहरे पर स्माइल आ गई

किसने कहा आपसे कि हम सिंगल हैं एकांश के इस जवाब से रिपोर्टर के सवाल और बढ़ गए

You mean you have girlfriend reporter

जी नहीं आई डोंट हैव गर्लफ्रेंड हमारे साथ हमारी हमसफर हैं एकांश ने नजरों से आस्था को देखते हुए कहा जो उसकी बातों से शर्म आ गई

मतलब आपने शादी कर ली रिपोर्टर ऐसा कुछ ही समझ लीजिए एकांश ने कहा और रिपोर्टर को कंफ्यूज छोड़कर वहां से चला गया लेकिन उसके इस कन्फेशन के बाद सभी के पास एक ही सवाल था कि एकांश की हमसफर कौन है

कहानी में अब जल्द ही बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है एकांश और आस्था का अलग होने का वक्त नजदीक आ चुका है लेकिन उससे पहले आपके लिए बहुत बड़ा धमाका या फिर धमाके होने वाले हैं सो जाने के लिए पढ़ते रहिए तेरा मेरा साथ हमेशा

थैंक यू