UJALE KI OR ---SANSMRAN in Hindi Motivational Stories by Pranava Bharti books and stories PDF | उजाले की ओर---संस्मरण

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 52

    નિતુ : ૫૨ (ધ ગેમ ઇજ ઓન)નિતુ અને કરુણા બંને મળેલા છે કે નહિ એ...

  • ભીતરમન - 57

    પૂજાની વાત સાંભળીને ત્યાં ઉપસ્થિત બધા જ લોકોએ તાળીઓના ગગડાટથ...

  • વિશ્વની ઉત્તમ પ્રેતકથાઓ

    બ્રિટનના એક ગ્રાઉન્ડમાં પ્રતિવર્ષ મૃત સૈનિકો પ્રેત રૂપે પ્રક...

  • ઈર્ષા

    ईर्ष्यी   घृणि  न  संतुष्टः  क्रोधिनो  नित्यशङ्कितः  | परभाग...

  • સિટાડેલ : હની બની

    સિટાડેલ : હની બની- રાકેશ ઠક્કર         નિર્દેશક રાજ એન્ડ ડિક...

Categories
Share

उजाले की ओर---संस्मरण

उजाले की ओर --संस्मरण

--------------------------

नमस्कार स्नेही मित्रों

ज़िंदगी झौंका हवा का प्यार का संगीत है

ज़िंदगी खुशियों की महफ़िल,गा सकें तो गीत है |

हर रोज़ बदलती हुई ज़िंदगी को किस कोण से देखा जाए ,यह तय नहीं किया जा सकता |

हर रोज़ ही क्या ,हर पल ही बदलाव होता है ज़िंदगी में !

क्या कभी हममें से ही कुछ मित्र महसूस नहीं करते कि ज़िंदगी एक दौड़ है ,एक ऐसी दौड़ जिसमें हम सब ही आगे निकलना चाहते हैं |

जो पीछे रह गया ,वो गया काम से !

लेकिन ऐसा तो नहीं है न दोस्तों ! ज़िंदगी का हरेक पल एक-दूसरे से अलग है ,जुदा है लेकिन दूसरी ओर से देखा जाए तो वह एक-दूसरे से जुड़ा भी है |

जैसे एक ज़ंजीर होती है वह एक दूसरी सांकल में जुड़ती चली जाती है या फिर जैसे साँस एक-दूसरे के बाद आती रहती है |

वह उठती-गिरती है ,चलती ही तो रहती है |

रुकी तो सब समाप्त -----

एक दिन एक अध्यापक अपनी कक्षा ले रहे थे |

किशोर बच्चे थे | अध्यापक जी ने पूछा --

"तुम कैसे अपनी पढ़ाई करते हो ?"

"पढ़ाई जैसे की जाती है सर --वैसे ही ---" एक लड़का जो अपने आपको बहुत चतुर समझता था ,उसने उत्तर दिया |

"यानि---मैं समझा नहीं ---"अध्यापक चाहते थे कि छात्र खुलकर बताए जो कुछ भी कहना चाहता है |

"सर--किताब खोलकर रटते हैं --और क्या ?" छात्र ने उत्तर दिया |

"बेटा ! कुछ समझ भी पाते हो या रटते ही रहते हो ?"

"सर --समझने को क्या है ,पास ही तो होना है ---" लड़के ने रुडली फिर से उत्तर दिया |

अध्यापक चुप थे | अचानक उन्हें अपने एक अध्यापक की स्मृति हो आई जिन्होंने उन्हें स्वामी विवेकानन्द जी से व उनके विचारों से परिचित करवाया था |

उन्होंने कहा था कि सबको अपनी पहचान बनाकर रखनी चाहिए | अगर रट लिया तो तुमने समझा क्या ? पहचान चाहे छोटी हो किन्तु अपनी होनी चाहिए |

हम दूसरों,अपने बड़ों को पढ़ें ,उनका अनुकरण करें किन्तु पहले समझें कि उन्होंने क्यों और किस प्रयोजन से बात की होगी |

"लेकिन सर,हमें तो रटना ही पड़ता है ,बिना रटे तो कुछ समझ में नहीं आता --" एक और छात्र ने भी कहा |

"तुम निर्बल नहीं हो ,सबल हो --हर काम करने की शक्ति तुम्हारे भीतर है | यदि तुम अपने को ऐसा मानोगे तो वैसा ही होगा ,यदि यह मानोगे कि तुम कर सकते हो तो ज़रूर कर सकोगे |"

"जी,सर ,स्वामी विवेकानन्द ने भी तो यही शिक्षा दी है कि किसी भी क्षेत्र में हमें अपने आपको निर्बल नहीं समझना है |"

"बिल्कुल ठीक ! " अध्यापक ने कहा |

अब उनके छात्रों कि समझ में आ गया था कि उन्हें सबल बनने की आवश्यकता है |

गुरु जी अब संतुष्ट हो चले थे |

ज़िंदगी की अथवा ज़िंदगी से जुड़ी किसी भी चीज़ की शिकायत न करके उसे प्यार से,सहजता से ,सरलता से ,तरलता से समझकर गुज़ारने में ही सबकी भलाई है |

तभी ज़िंदगी प्यार का संगीत बनकर जीवन में उतरती है अन्यथा कठिन व उलझी हुई लगती है |

सस्नेह

आपकी मित्र

डॉ. प्रणव भारती