The last great war of the serpent - part-2 in Hindi Short Stories by Datta Shinde books and stories PDF | नागिन का आखरी महायुध्द - भाग-२

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

Categories
Share

नागिन का आखरी महायुध्द - भाग-२

हमणे पिछले भाग मैं देखा चंद्रप्रभा को रावन मार देता है फिर उसे एक नागिन मार देती है अब हम इस भाग मैं देखेगे क्या होगा तो चलो काहाणी शुरु करते हैं एक लडका एक गाव जारहा था तब रोड मैं बडा नाग आता हैं तब वो डर जाता हैं तब वो बोलता है ये क्या था तब एक अजिब सी लडकी आती है और वो बोलती हैं सुनो मुझे याहा पे पास शिव गाव हैं वाहा पे छोड दोगे तब वो बोलता है चलो तब वो लडकी उस लडके को मारणे की कोशिश करती है तब वो लडका बोलता है चंद्रप्रभा तु आज मरके रही गी तब वो लडका चंद्रप्रभा को मारता ही हैं तब चंद्रप्रभा अपना असली रुप लेती हैं तब वो लडका बोलता है रावन तुम तब रावन बोलता है मुझे तो लगा तु मुझे मारडालोगे तब वो लडका बोलता है मुझे पता चल गया था तब रावन बोलता है शिव हमणे सबको ये तो दिखा दिया चंद्रप्रभा सबकी जान लेना चाहती हैं अब क्या करे तब शिव बोलता हैं कोछ दिन बाद देखो क्या होता है तब रावन बोलता है शिव चले आज लगता है कोई राधा नाम की लडकी आइ हैं सुना है वो बोहत अच्छा नाचती हैं तब शिव बोलता हैं चलो तब दोनो जाते हैं तब सब लोग बोलते हैं वो आगइ तब एक लडकी नाचते होए आती है तब वो उसका चेहरा दिखाती हैं तब शिव बोलता हैं कितनी सुंदर हैं तब रावन बोलता है हा तब शिव बोलता हैं मुझे इससे शादी करनी है तब डान्स खतम हो जाता है तब एक लडकी आती है और वो बोलती हैं राधा आज तुमणे बोहत अच्छा डान्स किया तब राधा बोलती हैं हा मुझे बोहत पैसे चाहिए मुझे मेरे मा बाबा का सपना पुरा करना है तब शिव आता है और वो बोलता है राधा तब राधा बोलती हैं कोन हैं तब शिव बोलता हैं मैं ‌‌‌शिव हो तब राधा बोलती हैं क्या काम है तब शिव बोलता हैं मुझे तुमसे शादी करनी है तब राधा बोलती हैं नहीं तब शिव बोलता हैं ठिक है तु एसे नहीं मानेगी तुझे उठाके ले जाना होगा तब राधा की मा और बाबा आते है तब वो शिव को मारते है और बोलते हैं तु हमारे बेटी को नहीं ले जा सकता तब राधा की मा बोलती हैं राधा भाग जलदी तब राधा भाग जाती है तब शिव राधा के मा बाबा को मार देता है तब शिव चला जाता हैं तब राधा आती है और वो बोलती हैं मा उठो ना बाबा उठो ना मुझे छोडकर मत जावो तब शिव आता है और वो राधा को छेडता हैं तब राधा भाग जाती है और खाई के पास जाती है तब शिव बोलता हैं अब तुझे कोण बचाएगा अब तुझे मुझसे शादी करनी पडेगी तब राधा बोलती हैं मैं तुम्हारी कभी भी हो नहीं सकती तब राधा बोलती हैं जय भोलेनाथ और वो खाई में कोद जाती है तब शिव बोलता हैं नहीं तब राधा गिरती ही तब एक नागिन उसे बचा लेती हैं तब राधा बोलती हैं मैं इतने उपर से गिरी फिर भी मुझे कोछ नहीं होवा तब राधा बोलती हैं इतना बडा साप तब वो नागिन बोलती हैं राधा डरो मत मैं तुम्हे कोछ नहीं करोगी तब राधा बोलती हैं आप मुझे कैसे जानते हैं तब वो नागिन बोलती हैं तुम शक्तीशाली नागराणी की बेटी हो तुम्हे कोण नहीं पेहचाने गा तब राधा बोलती हैं उनका नाम क्या था तब वो नागिन बोलती हैं उनका नाम चंद्रप्रभा था तब राधा बोलती हैं मेरा जन्म कहा होवा था और मैं कोण हो नागिन या इनसान तब वो नागिन बोलती हैं आज तुम नागिन बनोगी साक्षात भगवान ने तुम्हे ये वरदान दिया हैं तब राधा को कोछ तो होता हैं तब राधा एक नागिन बन जाती है तब वो नागिन बोलती हैं राधा तुम्हारा चेहरा भी बदल गया है और तुम्हे अपने मा बाबा का इंतकाम लेना हैं और ये तुम्हारी आखरी जंग होगी तब वो नागिन चली जाती है तब राधा शिव के घर जाती है तब राधा एक लडकी को आवाज देती है तब वो लडकी बोलती हैं क्या होवा तब राधा बोलती हैं याहा पे कोई प्रोग्राम हैं तब वो लडकी बोलती हैं हा आज जिसका अच्छा नृत्य होगा उससे शिव साहब शादी करने वाले है तब राधा बोलती हैं धन्यवाद तब वो लडकी चली जाती है तब राधा बोलती हैं इन सब को मारना हैं तो पेहले घरमे जाना होगा तब सब नाचते हैं लेकिन शिव को किसीका भी डान्स पसंद नहीं आता तब लाईट बंद होती हैं तब एक लडकी नाचते होए आती है तब लाईट आती है तब राधा नाचती हैं तब शिव बोलता हैं रावन वो लडकी यही है जो मुझसे शादी करेगी तब सब लडकीया बोलती हैं ये कितनी सुंदर हैं तब राधा और शिव की शादी हो जाती है तब सब चले जाते हैं तब शिव बोलता हैं राधा तुम्हे क्या लगा मेने तुम्हे पेहचाना नहीं तुम वही हो तब राधा बोलती हैं हा मैं वापस आइ हो तुम्हे मारणे तब शिव बोलता हैं तुम मुझे नहीं मार सकती क्यो की तेरे बाप की जान मेरे हाथ मैं हैं तब राधा बोलती हैं बाबा तब शिव बोलता हैं देखना है वो देख तब राधा बोलती हैं ये मेरे बाबा नहीं हैं तब शिव बोलता हैं एसी गलती मत करो ये शिव गाव का महाराज शिवाय हैं तब राधा बोलती हैं बाबा तब राधा बोलती हैं उन्हे छोड दो तब शिव बोलता हैं ठिक है लेकिन तुम्हे नागमणी हमे देणी होगी तब राधा बोलती हैं चलो तब रावन आता है तब वो बोलता है शिव वो राधा नहीं हैं ये राधा हैं तब शिव बोलता हैं ये कहा से मिली तब रावन बोलता है निचे एक कमरे मैं बंद थी तब शिव बोलता हैं फिर ये नागिन कोण हैं तब राधा बोलती हैं शिव वो कोई और नहीं मैं ही थी तब शिव राधा को मारता ही हैं तब रावन बोलता है रोको शिव इसे मारदिया तो हमे वो शक्ती या वापस नहीं मिलेगी तब शिव बोलता हैं रावन हमे बाहर जाना है चलो तब राधा मंदिर जाती है तब वाहा पे एक पंडित जी होते हैं तब राधा बोलती हैं सुनिए तब पंडित जी बोलते हैं साक्षात नागराणी की बेटी तब राधा बोलती हैं बाबा मैं कोण हो और मेरे असली मा बाबा कोण हैं तब पंडित जी बोलते हैं तुम्हे शिवजी को प्रसन्न करना होगा तब राधा बोलती हैं एसा करोगी तो मुझे सब पता चल जाएगा तब पंडित जी बोलते हैं हा ...................................🖋️