Nanhi - 2 in Hindi Drama by Chaksi books and stories PDF | नन्ही - 2

The Author
Featured Books
  • આંખની વાતો

      પુષ્ટિ  બગીચામાં ફરતી હતી અને પોતાના ભૂતકાળની વાતો યાદ કરત...

  • ભાગવત રહસ્ય - 149

    ભાગવત રહસ્ય-૧૪૯   કર્મની નિંદા ભાગવતમાં નથી. પણ સકામ કર્મની...

  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

Categories
Share

नन्ही - 2

जिससे नन्ही तुरंत ही उस लड़के की बाहों में आ जाती हैं जिससे फिर एक बार नन्ही के होठ उस लड़के की छाती से जा लगते हैं पर इस बार वो लड़का जल्दी से पीछे हट जाता हैं और नन्ही उस लड़के को देखने लगती हैं / जादातर लड़कियां अपनी इस हालत को देखकर शर्मा जाती हैं या फिर उन्हे बेज़्जती का अहसा होता हैं पर नन्ही तो बिना पलके जपकाए बस उस लड़के को देख रही थी बिना आपने पर ध्यान दिए / वो लड़का कुछ देर नन्ही को देखता है फिर आगे बढ़ जाता हैं नन्ही वही खड़ी होकर बस उस लड़के को जाते हुए देखती रही / थोड़ी देर आगे चलने के बाद जब उस लड़के ने नन्ही को पीछे देखा तो तुरंत ही उससे इशारा करके आपने पीछे बुलाया / पर नन्ही ने ध्यान न देते हुए बस उस लड़के को घूरती रही / उस लड़के ने एक बार फिरे इशारा किया पर इस बार उसने अपनी पॉकेट से एक की चैन भी फेंका जो नन्ही के हाथों पर आ लगा जिससे..,

नन्ही अपना ध्यान तोड़ते हुए जल्दी से उसके पीछे जाती हैं वो लड़का नन्ही का हाथ पकड़ लेता हैं और धीरे धीरे नन्ही को बॉयज चेंजिंग रूम तक ले जाने लगता हैं / पर नन्ही बस अपनी धुन में चले जा रही थी बिना कुछ सूजे भुजे , पर सामने से सर को आता देख वो लड़का तुरंत ही नन्ही को कमर से पकड़ कर म्यूजिक रूम में खींच लेता हैं और एक चेयर पर बैठाकर उसके मुंह पर हाथ रख लेता हैं / नन्ही अभी भी बस उस लड़के को देखी ही जा रही थी / वो लड़का लंबा तो था ही पर उसके नयन नकश भी बिल्कुल खूबसूरत थे , होठ बिल्कुल लाल लाल , भूरी आखें और गोरा रंग / नन्ही की आखें बस उस लड़के की छाती पर थी , पसीने से गीली हुए छाती को बिलकुल अपना एक अलग ही आकर्षण देखा रही थी /

थोड़ी ही देर में सर म्यूजिक रूम के सामने वाला कोरिडोर पार कर लेते हैं / ये देखते ही की सर चले गए हैं वो लड़का नन्ही को जल्दी से खड़ा करता हैं और अपनी पॉकेट से एक टाई बाहर निकालकर नन्ही को पहनाता हैं जिससे फिर एक बार नन्ही उसके करीब आ जाती हैं / टाई से नन्ही की फटी हुए शर्ट का पता नही चलता / टाई बांधने के बाद वो लड़का फिर से नन्ही का हाथ पकड़ता हैं और नन्ही को अपने पीछे पीछे ले जाने लगता हैं / चेंजिंग रूम में जाते ही वो लड़का अपनी पॉकेट से एक चाबी निकलता हैं और अपने पर्सनल चैंबर से एक शर्ट निकालकर कर नन्ही को दे देते हैं , नन्ही वो शर्ट अपने हाथों में ले लेती हैं और बस उस शर्ट को देखने लगती हैं / ये देख वो लड़का बोलता हैं ...,

लड़का : जल्दी से पहन लो /
नन्ही : हां में सिर हिला देती हैं , और अपनी शर्ट उतारने लगती हैं ये देख वो लड़का पलट जाता हैं / पर नन्ही से जल्दी शर्ट उतारी नहीं जा रही थी पर फिर भी जल्दी से शर्ट उतारकर वो , उस लड़के की शर्ट पहनने लगती हैं / पहनने के बाद वो अपनी शर्ट अपने हाथों में पकड़ लेते हैं क्योंकि उसकी बैग बहुत छोटी थी / लड़का पीछे पलटने से पहले उम्हू की आवाज़ निकलता हैं ताकि वो जान सके की नन्ही ने शर्ट पहनी या नही उसका इशारा समझते हुए नन्ही भी थोड़ा खास देती हैं फिर वो लड़का पलटता हैं और नन्ही से कहता हैं....,

लड़का : शर्ट ?
नन्ही : ( नन्ही को कुछ समझ नही आता की वो लड़का कहना क्या चाहता हैं / थोड़ी देर बाद उसे लगने लग जाता हैं वो लड़का अपनी शर्ट वापिस मांग रहा हैं , इसलिए वो शर्ट उतारने लगती हैं पर वो लड़का उसका हाथ पकड़ लेता हैं और नन्ही की शर्ट उसके हाथों से ले कर अपने चैंबर में रख देता हैं और लॉक कर बाहर जाने लगता हैं / उसके जाने के बाद नन्ही वो टाई अपने बैग में रख लेती हैं और वहा से जाने लगती हैं पर रुक जाती हैं और आपने बैग से एक स्टीकी नोट निकाल कर उस पर कुछ लिखकर चैंबर पर चिपका देती हैं / नन्ही फिर बाहर आकर ऊपर के कोरिडोर के तरफ जाने लगती हैं पर शर्ट बहुत ढीली होने के कारण उसे ठंड का अहसास होता हैं /


थोड़ी देर बाद वो कोरिडोर पार कर सबसे आखिर वाली क्लास में अंतर की तरफ जुक्कर मे आई कमिंग बोलते हुए , सर की ओर देखती हैं / सर उससे अंदर बुलाते हुए कहते हैं.....,

सर : न्यू स्टूडेंट ?
नन्ही : हां में सिर हिला देती हैं /
सिर : ओके! मेरे पास आओ / नन्ही उनके पास चली जाती हैं और मुड़कर सबको देखने लगती हैं / सभी लोग बस उसे ही देख रहे होते हैं बस कुछ लोगो को छोड़कर , जो अपनी पढ़ाई के कारण अपनी बुक्स में गुस्से हुए थे , कोई अपनी बातों में , तो कोई नन्ही को देखने में उत्सुक और जिज्ञासु नही थे / पर सर के बोलने पर , गुड मॉर्निंग किड्स वेलकम न्यू स्टूडेंट ! सब सर को देखने लगते हैं /
सर नन्ही की ओर जुक्कर बोलते हैं , इंट्रो दो अपना बच्चा , नन्ही उनकी बात सुन सबकी ओर देखकर पलट जाती हैं , और चॉक लेके ब्लैकबोर्ड पर अपना नाम लिखकर , सर को देखने लगती हैं / सभी बच्चे नन्ही की इस हरकत पर नन्ही की ओर एकटक देखे जा रहे थे....