The Author pradeep Kumar Tripathi Follow Current Read शायरी - 4 By pradeep Kumar Tripathi Hindi Poems Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books Split Personality - 107 Split Personality A romantic, paranormal and psychological t... The Missing Chapter - 3 The Wedding DayThe entire house of Subhadra Devi, senior col... The Struggle of Huvamma The Struggle of Huvamma (A true story of a florist) B... Love you Princess - Part 16 Matthew's pov:I told rathore about her meting a boy in h... Insta Empire Reborn - 7 The Guardian’s power surged through the chamber, animating t... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Novel by pradeep Kumar Tripathi in Hindi Love Stories Total Episodes : 17 Share शायरी - 4 (7) 4.1k 14.8k 1 कोई इश्क की खातिर मेरे दिल को झिझोड़ रखा हैदिल से पूंछा तो पता चला वो रिश्ता हीं हमसे तोड़ रखा हैतुम कहो तो ज़िन्दगी को गला देता हूंउससे तुम्हारे लिए एक रुमाल बना देता हूंमैं जीते जी तुम्हें छू तक नहीं पायातुम्हारे आंसू रुमाल को ना छुए ये दुआ देता हूंमौत अब सुनहरी हो गई हैज़िन्दगी अब गहरी हो गई हैतू छोड़ कर गई है जब सेमुझे लगता है दुनिया बहरी हो गई हैअगर इश्क में दिल टूटने की दवा जाम है, तो मैं पूरा मैयखना पी जाऊंमुझे तो फिकर इस बात की है, नशा तब भी नहीं हुआ तो फिर मैं घर कैसे जाऊंटुटते जा रहे हैं दिल के आइने में रखी यादों की तस्वीरमुझे लगता है कि फिर से कोई प्यार का पत्थर मार रहा हैऐ दिल टूटे हुए आइने को जोड़ कोई तस्वीर दिल हि में बना लेक्या तू फिर से किसी बाहर वाले पे भरोसा करने जा रहा हैजो दिल में है वो सायद सबसे भरोसेमंद तस्वीर थीअब क्या तू उसका भरोसा तोड़ने जा रहा हैमैंने उसकी जुदाई से भी कुछ ऐसा रिश्ता निभाया वो जबसे गई मैंने किसी हंशिं को देखा तक नहींसुना है वो शादी करके जाने क्या क्या करते होंगे हमने तो अभी तक सोचा भी नहींकिसी ने मेरी धडकनों को बहुत सम्हाल के रखा हैमैं मर गया लेकिन वो अब भी जिन्दा हैऐ जमाना तू उसे भूल से भी बेवफा मत कहनावो जहां में एक ही है जिसके लिए मैं मर कर जिन्दा हैमैं शहर से लौट आया कमा कर नहीं मिला सुकून तोये सोच कर गांव में कोई मेरी ज़िन्दगी के पल चुरा कर बैठा हैआकर देखा उसे तो बेजान सा बैठा था वोजो उम्र हमने शहर में खर्च कर दी वो तो उसकी निकलीएक बाप माला कि तरह टूट कर फर्श पर बिखर गया जब मां ने कहा घर में लक्ष्मी आई हैहे खुदा तूने मुझे क्यों परी दे दिया जब ये दुनिया तूने दरिंदों से बनाई हैदिल अब समंदर से भी ज्यादा गहरा हो गया हैसांसों पर अब काले तूफानों का पहरा हो गया हैएक दिन मैं एकांत में बैठ कर खुद के बारे में सोचा खुदा की कसम मुझे खुद से प्यार हो गयाउसने मेरे साथ एक पूरी रात बिताई थीऐ दिल तु आज भी मेरे पास है उसने ये नहीं सोचातुम्हारी आंखें देख कर मैं उदास हो जाता हूंये किसी कि याद दिलाती हैं तुम सामने मत आया करोवो मेरे आंखों में आज भी रहता है आंसू की तरहतुम सामने आते हो तो वो हर बार मुझसे दूर हो जाता हैजब तुम साथ थे तो सर्दी का एहसास ही नहीं होता थातुम क्या गए मेरे शहर में सर्दी की बारिश होने लगी हैवो दिन थे कि हम दोनों सर्दियों में दूर तक घूमा करते थेअब हमें धूप में भी सर्दियों का एहसास होत हैआप की खबर फैल गई है वीराने मेंआप सम्हल कर रहना घर आने जाने मेंदुश्मन वफादार था हर वार आगे से कियाअपने तो लगे रहे हमें पीछे से गिराने में ‹ Previous Chapterशायरी - 3 › Next Chapter शायरी - 5 Download Our App