The Seven Doors

(279)
  • 70.7k
  • 38
  • 32k

स्कूल में परीक्षा खत्म हो चुकी थी और समर वेकेशन शुरू हो गए थे, सारे बच्चे बहुत खुश थे कुछ ना कुछ करने के लिए या फिर कहीं ना कहीं जाने के लिए लेकिन एंजल और रशेल बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि ना ही तो वह कहीं घूमने जा सकते थे और ना ही तो वो कुछ अपनी मर्जी से कर सकते थे क्योंकि उनके मम्मी पापा बहुत व्यस्त थे lउनके पास एंजल और रशेल के लिए जरा भी समय नहीं था l वो दोनों चुपचाप घर में यही सोच रहे थे कि अब हम करें तो क्या करें,

Full Novel

1

The Seven Doors - 1

स्कूल में परीक्षा खत्म हो चुकी थी और समर वेकेशन शुरू हो गए थे, सारे बच्चे बहुत खुश थे ना कुछ करने के लिए या फिर कहीं ना कहीं जाने के लिए लेकिन एंजल और रशेल बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि ना ही तो वह कहीं घूमने जा सकते थे और ना ही तो वो कुछ अपनी मर्जी से कर सकते थे क्योंकि उनके मम्मी पापा बहुत व्यस्त थे lउनके पास एंजल और रशेल के लिए जरा भी समय नहीं था l वो दोनों चुपचाप घर में यही सोच रहे थे कि अब हम करें तो क्या करें, ...Read More

2

The Seven Doors - 2

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल और रशेल को एक किताब मिलती है जिसके जरिए वो एक दुनिया में आ जाते हैं जहां उन्हें एक बुढ़िया मिलती है जो कि उन्हें कहानी के सात दरवाजों के बारे में बताती है और वह दोनों उस बुढ़िया के पोते को बचाने के लिए पहले दरवाजे में चले जाते हैं l अब आगे...... बुढ़िया ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "ओह मेरे बच्चों!!! यह तुमने क्या किया वो किताब घर में क्यों लाए!! क्यों कहानी को पढ़ना शुरू किया!!! बच्चों ने घबराते हुए कहा, "क्या हुआ बूढ़ी मां?" वह बोली कि जो ...Read More

3

The Seven Doors - 3

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि एंजल और रशेल जैसे ही कहानी पढ़ना शुरू करते हैं, दूसरी में पहुंच जाते है जहां उन्हें एक उदास बुढ़िया मिलती है l बुढ़िया की मदद करने के लिए वो उन साथ दरवाजों में जाने के लिए ज़िद करते हैं l पहले दरवाजे में जाकर उन्हें पता चलता है की वह मशीनों की दुनिया में आ गए हैं, जहां उन्हें ब्रैवो नाम का बच्चा मिलता है, वह तीनों मशीनी दुनिया के दैत्यों का मुकाबला करके जीत जाते हैं और दूसरे दरवाजे में चले जाते हैं lअब आगे.... दूसरे दरवाजे में घुसते ही ...Read More

4

The Seven Doors - 4

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा की एंजेल और रशेल ब्रैवो के साथ दूसरे दरवाजे यानी बर्फीली दुनिया प्रवेश कर जाते हैं, जहां उन्हें बर्फीला परिवार कैद कर लेता है l एंजल और रशेल बर्फीले लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि वह बर्फीली दुनिया को ठीक कर देंगे और उनके आग देवता को आजाद करवाने में उनकी मदद करेंगे, बच्चे अपनी सूझबूझ और बहादुरी से सभी के साथ मिलकर बर्फीली दुनिया को पहले जैसा सामान्य बना देते हैं और उनके आग देवता को आजाद कराकर तीसरे दरवाजे में प्रवेश कर जाते हैं lअब आगे.... तीनों बच्चे बर्फीली दुनिया ...Read More

5

The Seven Doors - 5

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल, रशेल और ब्रैवो तीसरे दरवाजे यानी खौफनाक जानवरों की दुनिया में जानवरों से लड़ते हुए चौथे दरवाजे तक पहुंच जाते हैं lअब आगे.... एंजेल, रशेल और ब्रैवो तीसरे दरवाजे को पार कर के अब चौथे दरवाजे में आ चुके थे और यह दुनिया थी अंधेरे और काले सायों की दुनिया यहां कभी सुबह नहीं होती थी, हमेशा अंधेरा रहता था, ब्रैवो रोने लगा और बोला कि, "उसे अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ता, यहां पर कुछ उजाला करो लेकिन एंजेल और रशेल ने उसे बहुत समझाया तब जाकर वह चुप हुआ l ...Read More

6

The Seven Doors - 6

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल , रशेल और ब्रैवो तीनों चौथे दरवाजे यानी अंधेरी दुनिया में जाते हैं, जहां उन्हें पता चलता है की जो किताब वो पढ़ रहे थे वो अधूरी है, आगे के पन्ने फट चुके थे और इसी वजह से वो अगले दरवाजे मे नही जा सकते और ना ही इस दरवाजे से बाहर निकल सकते है, अंधेरी दुनिया में एक बूढ़ा बच्चों को बताता है की आगे की कहानी अंधेरी दुनिया के राजा के पास है जिसे हासिल करना बहुत मुश्किल है l अंधेरी दुनिया के सैनिक एंजेल और रशेल को बंदी ...Read More

7

The Seven Doors - 7

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा बच्चे पांचवें दरवाजे में आकर बहुत डर जाते हैं क्योंकि पांचवें दरवाजे दुनिया मुर्दों की दुनिया थी, जहां उनको मुर्दों की रानी का सामना करना पड़ता है और वहीं उन्हें वास्को भी मिलता है l वास्को के साथ मिलकर बच्चे मुर्दों की रानी को मार देते हैं और वहां से छठे दरवाजे मे घुसते हैं कि तभी एंजेल को एक मुर्दा उठा ले जाता है और वो वहीं रह जाती है, रशेल और वास्को उसे बचाते इस से पहले दरवाजा गायब हो जाता है lअब आगे.... छठे दरवाजे में आते ही वास्को तो ...Read More

8

The Seven Doors - 8

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा वास्को और रशेल दोनों छठे दरवाजे में जाते हैं तो उन्हें पता है कि यह वीरान दुनिया है, वीरान दुनिया में भयानक पेड़ों, जमीन, पानी, फल चट्टानों, और हवा से लड़ते हुए दोनों सातवें दरवाजे में आ जाते हैं लेकिन रशेल की जादुई छड़ी छठे दरवाजे में ही खो जाती है l अब आगेरशेल और वास्को दोनों अब सबसे खतरनाक दरवाजे के अंदर आ चुके थे, ये सातवां दरवाजा सबसे डरावनी दुनिया का और शैतानों की दुनिया का दरवाजा था l रशेल बहुत थका था इसीलिए वास्को ने रशेल को अपनी पीठ पर ...Read More

9

The Seven Doors - 9

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा रशेल और वास्को सातवें दरवाजे यानी शैतानों की दुनिया में पहुंच जाते जहां सारे शैतान मिलकर अपने शैतान देवता को बुलाने के लिए बारी बारी से आग मे कूद जाते हैं, रशेल प्यास और थकान के कारण बेहोश हो जाता है और वास्को उसके लिए पानी लेने जाता है, इसी बीच शैतानों का राजा वास्को को बंदी लेता है lअब आगे.... वास्को को शैतानों ने बंदी बना लिया और शैतानों के राजा के सामने ले गए l शैतानों का राजा बहुत डरावना और शक्तिशाली था उसके सिर पे दो लंबे और मजबूत सींग, ...Read More

10

The Seven Doors - Last Part

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा वास्को मौका पाते ही शैतानों को अपनी तलवार से मार देता है रशेल के लिए पानी लाता है l शैतानों के राजा को इस बात पर बहुत गुस्सा आता है, दोनों मिलकर शैतानों के राजा से युद्ध करते हैं, राजा उनको हराने और सबक सिखाने के लिए आग में कूद जाता है और उसके कूदते ही वहां सब तहस-नहस होने लगता है lअब आगे.... शैतानो का देवता प्रकट होने वाला था तभी रशेल को याद आया जब वो बेहोश था तो बुढ़िया उस से मदद लेने को कह रही थी, उसने झट से ...Read More