Whisper in The Dark

(1)
  • 18
  • 0
  • 339

पुणे,महाराष्ट्र, इंडिया।।।।।। सनशाइन कैफे,, कैफे के अंदर बहुत सारे लोग मौजूद थे,,क्योंकि अभी दोपहर का वक्त हुआ था,,वहीं कैफे में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे,,वहीं कुछ स्टूडेंट्स अपने कॉलेज से ब्रेक लेकर अपने फ्रेंड्स के साथ आए थे,, वहीं इन्ही सब चल पहल के बीच एक लड़की कैफे के एक साइड कॉर्नर वाली टेबल पर बैठी हुई थी,उसने एक सिंपल सा टॉप ओर ब्ल्यू जींस पहन रखी थीं,,साथ ही उसने एक रेड कलर का स्कार्फ पहन रखा था,,वहीं उसके हाथ में एक पेन था ओर उसके सामने एक डायरी रखी हुई थी,,जिसके पेज पर लिखा था,,

1

Whisper in The Dark - 1

दोस्ती हां दोस्ती एक बहुत प्यारा रिश्ता एहसास होता हैं पर कुछ लोगों के लिए ये किसी श्राप से नहीं होता है,,कांच टूटने की आवाज ये सुनकर वो लड़की अचानक कांप जाती है ,उसकी नजर तुरंत अपनी डायरी से हटकर पास ही गिरे कांच के टुकड़े पर जाती है उसकी नजर सामने खड़े एक पागल आदमी पर जाती है,,जो उसे अजीब नजरों से देख रहा था,,वहीं कुछ लोग उस लड़की को दया की नजरों से देख रहे थे,,ये देखकर वो लड़की वहां से उठकर चली जाती हैं।।।। वहीं दूसरी तरफ एक जंगली में एक आदमी बेसुध पड़ा हुआ था,,उसके पूरे शरीर पर लाल ओर नी ...Read More

2

Whisper in The Dark - 2

प्रेजेंट डे,,,,वेनिस, इटली।।।।San celeste asylum & hospital.Room no 5कमरा में एक अजीब सी खामोशी थी, वहीं वो लड़की उसी में मौजूद एक चेयर पर बैठी थी,,ओर उसके सामने टेबल पर वहीं डायरी रखी हुई थी,वहीं उसके सामने करीब 28 साल एक आदमी बैठा हुआ था,जिसने वाइट कोट पहन रखा था,ओर एक ब्लैक फ्रेम का चश्मा पहन रखा था,, वहीं उसके चेहरे पर गंभीरता थी,, वहीं वो डॉक्टर जिनका नाम डॉ,रिहान था उन्होंने आगे कहा ,,वैसे तुम्हारा नाम क्या है,,,वहीं वो लड़की चुप हो गई,,और वहीं कमरे में बनी खिड़की से बाहर देखने लगी,,,पुणे, महाराष्ट्र इंडियावहीं कैफे से निकलकर उस ...Read More