दो हजार सत्तर. डॉक्टर जैयुश कुलकर्णी जोकि टॉप टेन साइंटिस्ट में पहले नम्बर पर आते है. डॉ कुलकर्णी टेर्रेस पर अपने टेलीस्कोप से आसमान को देख रहे थे तभी कुछ देखकर कहते है हा ये वही है" उनके चिल्लाने से उनकी बेटी आर्या जोकि वही उनके पास बैठी किताबें पढ रही थी, उनके पास आकर पुछती है" क्या है पापा. डॉ जैयुश उसे बताते है. शल्या कॉमेट.
ध्रुव आर्या - 1
दो हजार सत्तर.डॉक्टर जैयुश कुलकर्णी जोकि टॉप टेन साइंटिस्ट में पहले नम्बर पर आते है. डॉ कुलकर्णी टेर्रेस पर टेलीस्कोप से आसमान को देख रहे थे तभी कुछ देखकर कहते हैहा ये वही है" उनके चिल्लाने से उनकी बेटी आर्या जोकि वही उनके पास बैठी किताबें पढ रही थी, उनके पास आकर पुछती है" क्या है पापा. डॉ जैयुश उसे बताते है. शल्या कॉमेट.आर्या सवालिया नजरो से उन्हें देखते हुए पुछती है. शल्या कॉमेट क्या. डॉ जैयुस उसे समझाते हुए कहते है.ये वो धूमकेतु है जिससे निकलने वाला नोरेडियम मेटल किसी भी आम इंसान को इतनी शक्ति देता है ...Read More
ध्रुव आर्या - 2
Underground cityसभी साइंटिस्ट काफी परेशान हो गए आखिर दूसरे कॉमेट को कैसे शल्या कॉमेट से टकराने से रोके, सब दूसरे को परेशानी भरी नजरो से देख रहे थे, की क्या किया जाये.डॉक्टर रॉय चिंता जाहिर करते हुए कहते है. अब क्या किया जाये डॉक्टर कुलकर्णी, क्या उसे डिस्ट्रॉय कर दे या वेट करे उसके आने का.डॉक्टर कुलकर्णी डॉक्टर रॉय की चिंता को समझते हुए कहते है" ये तो मुश्किल हो गया, अगर मिसाइल टारगेट की तो बहुत बडा नुकसान होगा, अब तो सिर्फ एक हीं ऑप्सन है, हमें अंडरग्राउंड ...Read More
ध्रुव आर्या - 3
वो शख्स कहता है सुनो. तुमने सबको बताया की उस एक्सीडेंट में तुम्हारी Wife औऱ तुम्हारी बेटी आर्या मर है पर तुमने झूठ बोला आर्या अभी भी जिन्दा है, तुम कब तक उसे छुपके पढाओगे एक न एक दिन तो उसे सबके सामने आना हीं होगा,डॉक्टर कुलकर्णी झिल्लाते हुए कहते है. आर्या मेरी बेटी नहीं मेरी बेटी माया थी, आर्या मेरे भाई की बेटी है.वो शख्स कहता है. तो तुमने सच्चाई बता हीं दी डॉक्टर कुलकर्णी.डॉक्टर कुलकर्णी मुस्कुराते हुए कहते है" अगर तुम ये जानके खुश हो तो ठीक अब मुझे Call मत करना. इतना कहकर डॉक्टर कुलकर्णी Call ...Read More