अपना बना ले पिया

(0)
  • 60
  • 0
  • 165

मुंबई का सबसे बड़ा और आलीशान घर जिसके बाहर दीवान पैलेस लिखा हुआ था आज उसे बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया था। रात के अंधेरे में ये घर किसी खूबसूरत तारे की तरह चमक रहा था। चारों तरफ फूलों से और लाइट्स से सजावट की गई थी क्योंकि आज दीवान फैमिली के बड़े बेटे राघव दीवान की शादी थी ... दूसरी शादी ... मैन हॉल के सोफे पर एक औरत बैठी हुई थी वो दिखने ने करीब पचास साल की होंगी । उनके चेहरे पर एक अलग ही तेज था। उनका नाम मीनाक्षी दीवान था और एक राघव की मां थी। उनकी गोद में एक बच्चा बैठा हुआ था जिसकी उम्र करीब चार साल होगी। वो बच्चा काफी खुश लग रहा था और मीनाक्षी की ओर देखते हुए कहता हैं," दादी ... छोटू दादी मेली मम्मा को ले कर कहां चली गई ? वो तो अभी आई थी लेकिन छोटी दादी उन्हें दुल ले गई। "

1

अपना बना ले पिया - 1

मुंबई...मुंबई का सबसे बड़ा और आलीशान घर जिसके बाहर दीवान पैलेस लिखा हुआ था आज उसे बड़ी ही खूबसूरती सजाया गया था। रात के अंधेरे में ये घर किसी खूबसूरत तारे की तरह चमक रहा था। चारों तरफ फूलों से और लाइट्स से सजावट की गई थी क्योंकि आज दीवान फैमिली के बड़े बेटे राघव दीवान की शादी थी ... दूसरी शादी ...मैन हॉल के सोफे पर एक औरत बैठी हुई थी वो दिखने ने करीब पचास साल की होंगी । उनके चेहरे पर एक अलग ही तेज था। उनका नाम मीनाक्षी दीवान था और एक राघव की मां ...Read More