अदालत-मुकदमा और वकील

(0)
  • 0
  • 0
  • 693

जब चीफ जस्टिस की और से एक कॉन्फ्रेंस में यह कहा गया कि हमे और जेले बनाने कि जरूरत है, तब हमारे देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा कहा गया कि आखिर हम कैसा समाज बनाना चाहते है?हमे ऐसा समाज बनाना चाहिए जहां जेल की जरूरत न पड़े। एक पिक्चर है jolly LLB इसके एक दृश्य में जज साहब कहते है-आज भी लोगो को अदालत पर विश्वास है, जब कोई बात ऐसी हो तो कहते है-I will see you in court अब वो जमाना गया जब प्रेम चंद ने पंच परमेश्वर लिखी थी।अब पंच परमेश्वर नही रहे।पहले न्याय मिलता था, अब आपकेपास पैसा हो तो न्याय खरीद सकते है।आप कहेंगे मे गलत बोल रहा हूँ।जी नही।अरे आप किसी पर केस करे या आप पर कोई कर दे तो आपको वकील करना पड़ेगा।और जितना बड़ा वकील उतना ही ज्यादा पैसा देना होगा।सुना है कुछ नामी वकील एक पेशी के दस लाख या ज्यादा लेतेहै।

1

अदालत-मुकदमा और वकील - 1

जब चीफ जस्टिस की और से एक कॉन्फ्रेंस में यह कहा गया कि हमे और जेले बनाने कि जरूरत तब हमारे देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा कहा गया कि आखिर हम कैसा समाज बनाना चाहते है?हमे ऐसा समाज बनाना चाहिए जहां जेल की जरूरत न पड़े।एक पिक्चर है jolly LLB इसके एक दृश्य में जज साहब कहते है-आज भी लोगो को अदालत पर विश्वास है, जब कोई बात ऐसी हो तो कहते है-I will see you in courtअब वो जमाना गया जब प्रेम चंद ने पंच परमेश्वर लिखी थी।अब पंच परमेश्वर नही रहे।पहले न्याय मिलता था, अब आपकेपास ...Read More

2

अदालत-मुकदमा और वकील - 2

कहानी तो मैं सुनाऊंगा, लेकिन पहले आज के हालात पर तो नजर डाल लें।कुछ घटनाएं जो सब की नजर है,राहुल गांधी को ले ले कितनी अदालतों में उनके खिलाफ केस चल रहे है और निचली अदालतों के बुलावे को नजरअंदाज करते रहते है, और जब निचली अदालतें उन्हें कोई राहत नही देती, तब सुप्रीम कोर्ट में बड़े बडे वकील उनकी तरफ से दलील देकर उन्हें राहत दिलवा ही देते है।केजरीवाल प्रकरण सबको ध्यान होगा।ईमानदारी की बड़ी बड़ी बातें करने वाला ई डी के सम्मन को इग्नोर करता रहा और जब गिरफ्तार हो गया तब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के ...Read More