Delhi की ठंडी शाम… Connaught Place (CP) की गोल-गोल सड़कों पर रोशनी जगमगा रही थी। दुकानों के बाहर लगी fairy lights, गाड़ियों का लगातार चलता शोर, भीड़ की आवाज़ें और बीच-बीच में ठेलेवालों की पुकार—सब मिलकर एक ऐसा माहौल बना रहे थे जिसे सिर्फ दिल्ली वाला ही पहचान सकता था। Anaya ने अपनी शॉल कसकर ओढ़ी। दिसंबर का महीना था, और हल्की ठंडी हवा उसके चेहरे पर लग रही थी। वो एक bookshop से बाहर निकल रही थी, हाथ में दो मोटी किताबें। उसे किताबों से हमेशा एक अजीब सा comfort मिलता था, जैसे हर कहानी में वो खुद को ढूँढ लेती हो।
BOUND BY SECRET - 1
दिल्ली की चहल-पहल भरी गलियों के बीच छुपा है एक ऐसा राज़, जो सब कुछ बदल सकता है। Anaya की बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है, लेकिन उसके अतीत में ऐसे रहस्य दफ़्न हैं जिन्हें वो खुद नहीं जानती। Vivaan की एंट्री उसके लिए इत्तेफ़ाक़ लगती है—लेकिन क्या सचमुच ये मुलाक़ात सिर्फ एक संयोग है? उसकी आँखों में छिपे साए, उसके हाथों में अनाया की बचपन की तस्वीर… ये सब किस कहानी की तरफ़ इशारा करते हैं? हर कदम पर धोखा, हर मोड़ पर नया राज़। दो जिंदगियाँ ऐसे धागों से बंधी हैं जिन्हें खोलना आसान नहीं… क्योंकि कभी-कभी सच ही सबसे खतरनाक झूठ साबित होता है। ...Read More