दिल्ली की चहल-पहल भरी गलियों के बीच छुपा है एक ऐसा राज़, जो सब कुछ बदल सकता है। Anaya की ज़िंदगी बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है, लेकिन उसके अतीत में ऐसे रहस्य दफ़्न हैं जिन्हें वो खुद नहीं जानती। Vivaan की एंट्री उसके लिए इत्तेफ़ाक़ लगती है-लेकिन क्या सचमुच ये मुलाक़ात सिर्फ एक संयोग है? उसकी आँखों में छिपे साए, उसके हाथों में अनाया की बचपन की तस्वीर... ये सब किस कहानी की तरफ़ इशारा करते हैं? हर कदम पर धोखा, हर मोड़ पर नया राज़। दो जिंदगियाँ ऐसे धागों से बंधी हैं जिन्हें खोलना आसान नहीं... क्योंकि कभी-कभी सच ही सबसे खतरनाक झूठ साबित होता है।
BOUND BY SECRET - 1
दिल्ली की चहल-पहल भरी गलियों के बीच छुपा है एक ऐसा राज़, जो सब कुछ बदल सकता है। Anaya की बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है, लेकिन उसके अतीत में ऐसे रहस्य दफ़्न हैं जिन्हें वो खुद नहीं जानती। Vivaan की एंट्री उसके लिए इत्तेफ़ाक़ लगती है—लेकिन क्या सचमुच ये मुलाक़ात सिर्फ एक संयोग है? उसकी आँखों में छिपे साए, उसके हाथों में अनाया की बचपन की तस्वीर… ये सब किस कहानी की तरफ़ इशारा करते हैं? हर कदम पर धोखा, हर मोड़ पर नया राज़। दो जिंदगियाँ ऐसे धागों से बंधी हैं जिन्हें खोलना आसान नहीं… क्योंकि कभी-कभी सच ही सबसे खतरनाक झूठ साबित होता है। ...Read More
BOUND BY SECRET - 2
Chapter 2 – Shadows of the Oberoisदिल्ली की सुबह हमेशा की तरह व्यस्त थी। ट्रैफिक की आवाज़ें, हॉर्न का हवा में धूल और भागती-दौड़ती ज़िंदगियाँ। लेकिन उसी भीड़ में एक ऐसा चेहरा था, जिसे देखकर कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता था कि वो किस दुनिया से आया है। विवान ओबेरॉय। साधारण सफेद शर्ट, जींस, और आँखों पर हल्की थकान लिए वो यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ रहा था। उसके आसपास दर्जनों लड़के-लड़कियाँ बातें कर रहे थे, हँस रहे थे, लेकिन विवान… हमेशा की तरह अकेला, चुपचाप और एकदम शांत।क्लास में बैठते हुए भी कोई उसकी ओर ध्यान नहीं देता था। ...Read More