Part 1 – Insta से DM तक रिया, 20 साल की, एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली साधारण लड़की थी। बाहर से नॉर्मल सी दिखने वाली, लेकिन अंदर से एकदम अलग। क्लास में हमेशा चुप, दोस्तों की भीड़ से दूर, पर Instagram पर उसकी ज़िंदगी बिल्कुल दूसरी थी। कहते हैं, GenZ के लिए लाइफ का असली डायरी सोशल मीडिया है – और रिया भी इससे अलग नहीं थी। दिनभर कॉलेज और असाइनमेंट्स के बाद वो रात को इंस्टा खोलती और जैसे किसी नए वर्ल्ड में एंटर हो जाती। फिल्टर्स, aesthetic reels, lo-fi songs और memes – यही उसकी दुनिया थी।
Full Novel
Seen at 2:00 AM - 1
Part 1 – Insta से DM तकरिया, 20 साल की, एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली साधारण लड़की बाहर से नॉर्मल सी दिखने वाली, लेकिन अंदर से एकदम अलग।क्लास में हमेशा चुप, दोस्तों की भीड़ से दूर, पर Instagram पर उसकी ज़िंदगी बिल्कुल दूसरी थी।कहते हैं, GenZ के लिए लाइफ का असली डायरी सोशल मीडिया है – और रिया भी इससे अलग नहीं थी।दिनभर कॉलेज और असाइनमेंट्स के बाद वो रात को इंस्टा खोलती और जैसे किसी नए वर्ल्ड में एंटर हो जाती।फिल्टर्स, aesthetic reels, lo-fi songs और memes – यही उसकी दुनिया थी।---वो एक रात…उस रात भी ...Read More
Seen at 2:00 AM - 2
Part 2 – Vibes Matchरात के 2 बजे का वो “last seen” रिया के दिमाग में बार-बार गूंज रहा सुबह कॉलेज के लिए निकलते वक्त भी उसने खुद को बार-बार phone unlock करते हुए पकड़ा।“क्या उसने reply किया? Online है? या बस ignore कर रहा है?”लेकिन Kabir ने सुबह तक कोई मैसेज नहीं किया।रिया ने सोचा – “ये भी कोई strategy है? शायद चाहता होगा कि मैं ज्यादा curious हो जाऊँ।”और सच कहूँ तो… वो हो भी चुकी थी।---दूसरा मैसेजदोपहर करीब 1 बजे, जब रिया कैन्टीन में दोस्तों के साथ बैठी थी, अचानक उसके फोन पर notification आया। Kabir_0fficial: ...Read More
Seen at 2:00 AM - 3
Part 3 – Online/Offlineरिया और कबीर की मुलाक़ात के बाद सबकुछ बदल चुका था।अब Insta DMs सिर्फ timepass नहीं बल्कि दिन का सबसे important हिस्सा बन गए थे।सुबह उठते ही दोनों एक-दूसरे को “Good morning” नहीं, बल्कि meme भेजते थे – “ये बिल्कुल तू है ” “और ये बिल्कुल तू, जब बिना reply दिए online होती है।”रिया को अब हर सुबह में excitement थी, हर रात में comfort।कभी सोचा भी नहीं था कि एक random comment से ज़िंदगी इतनी रंगीन हो जाएगी।---Late Night Talksउनकी चैट्स अब सिर्फ memes तक सीमित नहीं थीं।धीरे-धीरे वो अपने secrets, insecurities और dreams शेयर ...Read More
Seen at 2:00 AM - 4
Part 4 – Toxic Glowरिया और कबीर का रिश्ता अब किसी “filter wali reel” जैसा नहीं रह गया था।शुरुआत जो excitement थी, वो अब confusion और fights में बदलने लगी थी।फिर भी दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं हो पा रहे थे।---Online + Offline = Messरिया अब Kabir से मिलने के लिए बार-बार बहाने बनाने लगी थी।“चल न, आज CCD नहीं तो street food khate hain।”Kabir कभी हाँ करता, कभी mood off बोलकर cancel कर देता।लेकिन जब भी वो मिलते, पूरा world fade हो जाता।Kabir की बातें, उसका sarcastic sense of humor, और वो random गिटार tunes — रिया सब ...Read More
Seen at 2:00 AM - 5
Part 5 – Last Sceneरिया का कमरा उस रात बहुत शांत था, लेकिन उसके अंदर का तूफ़ान थमने का नहीं ले रहा था।फोन स्क्रीन पर Kabir के आख़िरी शब्द अब भी चमक रहे थे – “Mujhe space nahi chahiye, mujhe tu chahiye… warna main kisi aur ke saath tujhe dekh nahi paunga।”ये लाइनें प्यार से ज़्यादा control लग रही थीं।पहली बार रिया ने महसूस किया कि शायद ये रिश्ता उसे तोड़ रहा है।---Morning Realizationसुबह उठकर उसने शीशे में खुद को देखा।पलकों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर थकान।वो रिया अब कहीं खो गई थी जो दोस्तों के साथ हँसती ...Read More