Seen at 2:00 AM - 5 in Hindi Love Stories by mood Writer books and stories PDF | Seen at 2:00 AM - 5

Featured Books
Categories
Share

Seen at 2:00 AM - 5


Part 5 – Last Scene

रिया का कमरा उस रात बहुत शांत था, लेकिन उसके अंदर का तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा था।
फोन स्क्रीन पर Kabir के आख़िरी शब्द अब भी चमक रहे थे –
👉 “Mujhe space nahi chahiye, mujhe tu chahiye… warna main kisi aur ke saath tujhe dekh nahi paunga।”

ये लाइनें प्यार से ज़्यादा control लग रही थीं।
पहली बार रिया ने महसूस किया कि शायद ये रिश्ता उसे तोड़ रहा है।


---

Morning Realization

सुबह उठकर उसने शीशे में खुद को देखा।
पलकों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर थकान।
वो रिया अब कहीं खो गई थी जो दोस्तों के साथ हँसती थी, memes बनाती थी, late night sketches पोस्ट करती थी।

उसने अपने reflection से सवाल किया –
👉 “क्या ये सच में प्यार है… या सिर्फ़ आदत?”

दिल ने कहा – “शायद वो बदल जाएगा।”
दिमाग ने कहा – “अगर बदलना होता, तो अब तक बदल चुका होता।”


---

Insta Glow-Up

रिया ने तय किया कि अब खुद से रिश्ता बनाना ज़रूरी है।
उसने Instagram खोला और अपनी bio से वो “❤️ with Kabir” वाली लाइन हटा दी।
फिर गैलरी से अपनी एक मुस्कुराती हुई candid फोटो चुनी।
Caption लिखा –
👉 “Healing looks good on me ✨.”

कुछ ही घंटों में उस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और comments आ गए।
लोग लिख रहे थे –

“Finally girl, you deserve better.”

“Glow-up vibes 🔥🔥🔥”

“This smile >>> everything.”


लेकिन सबसे बड़ी बात – उस फोटो पर पहला like खुद रिया का था।
उसने post को खुद like करते हुए सोचा –
👉 “अगर दुनिया छोड़ भी दे, मैं अपने साथ रहूँगी।”


---

Kabir का Comeback

कुछ दिन तक Kabir गायब रहा।
रिया ने सोचा – “शायद यही end है।”
वो अपनी art, reels और college में फिर से busy हो गई।

लेकिन किस्मत को शायद क्लोजर चाहिए था।
एक रात ठीक 2:00 AM पर उसका phone vibrate हुआ।
Kabir का DM –
👉 “Back together? I miss us.”

रिया ने स्क्रीन को देर तक देखा।
दिल ने कहा – “Reply कर, शायद वो बदल गया हो।”
लेकिन यादें चीख पड़ीं – fights, overthinking, tears, late-night breakdowns।

रिया ने गहरी साँस ली और calmly टाइप किया –
👉 “Tu ne mujhe content बनाया था… और अब मैं खुद content बन चुकी हूँ – बिना तेरे।”


---

Viral Story

उसने उसी chat का screenshot लिया।
Insta story पर डाला –
👉 “Seen at 2:00 AM. The Last Scene.”

वो story रातों-रात viral हो गई।
लोगों ने उसे share करना शुरू किया, reels बनीं, comments आए –

“This is not heartbreak, this is healing 💯.”

“Queen energy 🔥.”

“Self-love >>> toxic love.”


रिया ने पहली बार महसूस किया कि उसका दर्द किसी trend से कम नहीं था, लेकिन अब वो सिर्फ़ दर्द नहीं – inspiration था।


---

Epilogue – New Beginning

कुछ महीनों बाद रिया अपने passion पर पूरी तरह focus कर चुकी थी।
उसके art exhibitions होने लगे, Insta page 100k+ followers तक पहुँच गया।
लोग अब उसे “Kabir की ex” नहीं, बल्कि “Artist Riya” कहने लगे।

रात को 2:00 AM पर अब भी वो जागती थी…
लेकिन इस बार आँसुओं के साथ नहीं, बल्कि नए sketches, नए ideas और अपने अगले project के साथ।

और जब भी notification आता, वो हँसकर सोचती –
👉 “कुछ last scenes ही असली first chapters होते हैं।”

👉 “कभी सोचा था प्यार ही सबकुछ है… लेकिन अब समझ आया, प्यार से बड़ा खुद से प्यार करना है।”
👉 “Seen at 2:00 AM – अब डर नहीं, बस मुस्कान लाता है।”