Hi! ये मेरा पहली नोवेल है । I think ये आपको पसंद आयेगा ये कहानी रियल लाइफ से संबंधित है जो हमारे सिर की है । जो आपसे शेयर कर रही हु । तो चलिए स्टार्ट करते है। शाम को 5:05 बजे, रोज़ की तरह, मैं अपनी कंप्यूटर क्लास से कॉमर्स कोचिंग क्लास जा रही थी। बच्चे पहले से ही क्लास के सामने बाहर खड़े थे। उन्हें देखकर मैंने अंदाज़ा लगा लिया था कि क्लास शुरू होने की है। जब मैं उनके पास से गुज़री, तो मेरा अंदाज़ा यकीन में बदल गया। दरअसल क्लास शुरू होने की था ।
एक तरफा प्यार - 1
Hi! ये मेरा पहली नोवेल है । I think ये आपको पसंद आयेगा ये कहानी रियल लाइफ से संबंधित जो हमारे सिर की है । जो आपसे शेयर कर रही हु । तो चलिए स्टार्ट करते है।शाम को 5:05 बजे, रोज़ की तरह, मैं अपनी कंप्यूटर क्लास से कॉमर्स कोचिंग क्लास जा रही थी। बच्चे पहले से ही क्लास के सामने बाहर खड़े थे। उन्हें देखकर मैंने अंदाज़ा लगा लिया था कि क्लास शुरू होने की है। जब मैं उनके पास से गुज़री, तो मेरा अंदाज़ा यकीन में बदल गया। दरअसल क्लास शुरू होने की था ।क्लास देखने के ...Read More
एक तरफा प्यार - 2
तेजस सर: तो अगला सवाल है रीना को सामान बेचो अहा ये नाम पढ़ते ही पुरानी यादें ताज़ा हो हैं ये सुनकर सभी बच्चे हैरान हो गए क्योंकि हमारे तेजस सर के व्यक्तित्व को देखकर हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका कोई है वो खुद हमसे कहते थे कि ये तुम्हारी पढ़ाई का समय है, क्या पढ़ना चाहिए, पढ़ाई पढ़ाई बोलने वाले सर आज एक लड़की का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं। यह कहने के बाद पूरी क्लास सर की तरफ आंखे फाड़े ...Read More