फ़ासले भी ज़रूरी थे

(1)
  • 12
  • 0
  • 840

दिल्ली, शाम के 6:20। ऑफिस बस से उतरकर माया पैदल अपने घर की ओर चलने लगी। हाथ में भारी लैपटॉप बैग था और मन में राहुल की खामोशी। सड़क पर चाय की दुकान से उठती भाप और धीमी-धीमी बूंदों ने उसका मन और भारी कर दिया। माया 26 साल की थी — गेहुंआ रंग, बड़ी-बड़ी भावुक आंखें, और हमेशा हल्की सी मुस्कान जो अब अक्सर गुम रहती थी। उसके लंबे बाल आज भी खुले थे, बारिश में थोड़े उलझे हुए, ठीक उसकी ज़िंदगी की तरह। वो एक एड एजेंसी में जॉब करती थी। क्रिएटिव काम उसे पसंद था, लेकिन इन दिनों किसी चीज़ में मन नहीं लग रहा था। हर काम mechanically हो रहा था। एक चुप्पी उसके भीतर घर कर गई थी। बस स्टॉप से चलते हुए उसने एक बार फिर राहुल का चैट खोला। आख़िरी मैसेज अब भी वही था: “आज क्लाइंट मीटिंग लेट है, बात नहीं कर पाऊंगा। टेक केयर।” तीन दिन हो गए थे।

1

फ़ासले भी ज़रूरी थे - भाग 1

भाग 1: दूरियों की चुप्पीदिल्ली, शाम के 6:20।ऑफिस बस से उतरकर माया पैदल अपने घर की ओर चलने लगी। में भारी लैपटॉप बैग था और मन में राहुल की खामोशी। सड़क पर चाय की दुकान से उठती भाप और धीमी-धीमी बूंदों ने उसका मन और भारी कर दिया।माया 26 साल की थी — गेहुंआ रंग, बड़ी-बड़ी भावुक आंखें, और हमेशा हल्की सी मुस्कान जो अब अक्सर गुम रहती थी। उसके लंबे बाल आज भी खुले थे, बारिश में थोड़े उलझे हुए, ठीक उसकी ज़िंदगी की तरह।वो एक एड एजेंसी में जॉब करती थी। क्रिएटिव काम उसे पसंद था, लेकिन ...Read More

2

फ़ासले भी ज़रूरी थे - भाग 2

माया और राहुल – Part 2 (अंतिम भाग)“कुछ रिश्ते मिलते नहीं... पर वो छूटते भी नहीं।”रिश्तों की उम्र क्या है? कभी कुछ महीने, कभी कुछ साल… और कभी एक पल में ही सब कुछ हमेशा के लिए बदल जाता है।राहुल की चुप्पी अब माया की ज़िंदगी में आदत बन चुकी थी। एक वक्त था जब हर छोटी-बड़ी बात वो उसी से साझा करती थी — ऑफिस की टेंशन हो या कॉल ड्रॉप का गुस्सा। लेकिन अब उनके बीच न तो बातचीत बची थी, न ही उम्मीद।एक शाम, जब माया अपने कमरे में चुपचाप बैठी थी, उसकी मां ने आकर ...Read More