MY RUDE CEO (BL LOVE YOU)

(0)
  • 1.6k
  • 0
  • 594

अक्षत कपूर :- उम्र - 29 साल डार्क ब्राउन आईज, गोरा रंग, हल्की सी बियर्ड तोड़े गर्दन से नीचे तक बाल कपूर इंडस्ट्रीज के एकलौते मालिक इनको ज़ादा बोलना अच्छा नहीं लगता सिर्फ पने काम काम काम रखना फैमिली के लिए टाइम ही नहीं होता इनके पास l एक दम गुस्सैल और खड़ूस किसी से छोटी गलती भी हो जाये तो उसका जीना हराम करदे ये चौबीस घण्टे बस काम काम और काम किसी की फीलिंग्स की नहीं पड़ी हाँ बस आपने से बड़ों का कभी कहना नहीं टालते इनको देख ऐसा लगता है जैसे किसी ने मूर्ति मे जान डाल दी हो

1

MY RUDE CEO (BL LOVE YOU) - 1

अक्षत कपूर :-उम्र - 29 सालडार्क ब्राउन आईज, गोरा रंग, हल्की सी बियर्ड तोड़े गर्दन से नीचे तक बालकपूर के एकलौते मालिक इनको ज़ादा बोलना अच्छा नहीं लगता सिर्फ पने काम काम काम रखना फैमिली के लिए टाइम ही नहीं होता इनके पास l एक दम गुस्सैल और खड़ूस किसी से छोटी गलती भी हो जाये तो उसका जीना हराम करदे ये चौबीस घण्टे बस काम काम और काम किसी की फीलिंग्स की नहीं पड़ी हाँ बस आपने से बड़ों का कभी कहना नहीं टालते इनको देख ऐसा लगता है जैसे किसी ने मूर्ति मे जान डाल दी होअंश ...Read More

2

MY RUDE CEO (BL LOVE YOU) - 2

काफ़ी बड़ी बिल्डिंग थी पूरी कांच से बनी और काफ़ी सुन्दर भी थी उस बल्डिंग के अंदर काफ़ी हल मची हुई थी सब लोग इधर उधर भाग रहे थे.....तभी भागते भागते एक लड़की बोली " जल्दी से अपने अपने काम पर लग जाओ वरना आज तों हमारी नौकरी गयी सर बस आते ही होंगी चलो जल्दी करो " इतना बोल वह जाकर अपने केबिन मे बैठ गयी.....सब लोग अपनी अपनी जगह चले गए और काम करने लगे सब एम्प्लॉयज़ भीतर डरे हुए थेतभी थोड़ी देर बाद उस बिल्डिंग के सामने बहोत सारी गाड़ियां आकर रुकी तभी उनमे से बिच ...Read More