काफ़ी बड़ी बिल्डिंग थी पूरी कांच से बनी और काफ़ी सुन्दर भी थी उस बल्डिंग के अंदर काफ़ी हल चल मची हुई थी सब लोग इधर उधर भाग रहे थे.....
तभी भागते भागते एक लड़की बोली " जल्दी से अपने अपने काम पर लग जाओ वरना आज तों हमारी नौकरी गयी सर बस आते ही होंगी चलो जल्दी करो " इतना बोल वह जाकर अपने केबिन मे बैठ गयी.....
सब लोग अपनी अपनी जगह चले गए और काम करने लगे सब एम्प्लॉयज़ भीतर डरे हुए थे
तभी थोड़ी देर बाद उस बिल्डिंग के सामने बहोत सारी गाड़ियां आकर रुकी तभी उनमे से बिच वाली गाड़ी का डोर ओपन हुआ उसमे से एक हैंडसम सा लड़का बाहर आया जिसने इस वक्त ब्लैक शेड्स और ब्लैक थ्री पीस सूट पेहेन रखा था हाथों मे महंगी रिस्ट वॉच, ब्लैक ब्रांडेड शूज पेहेन रखे थे......
वह बहोत स्टाइल के साथ बिल्डिंग के अंदर आया आया वो जैसे ही अंदर इंटर हुए वैसे ही सबने विश किया वह लड़का सीधा अपने केबिन की तरफ जा रहा तभी एक लड़की सामने से दौड़ कर आ रही थी वो उस लड़के से टकरा गयी और सीधा उसकी पैरों पर गिर गयी उसके हाथ पड़ी सारी कॉफ़ी उस लड़के के शूज पर गिर गयी.....
इस वक्त वहां ऑफिस मे एक दम शांति छागयी थी सब उस लड़के को देख काफ़ी डर गयी थे उस लड़के की आंखने इस वक्त गुस्से से लाल थी....
उस लड़के के पीछे खडे बॉडी गार्ड ने उस लड़की को उठाया और कड़ा किया,...
वो लड़की डर से कंप रही थी पता नहीं सामने खड़ा इंसान अब उसका क्या हाल करगे.........
वह लड़की लड़खड़ाती हुई आवाज़ मे " सॉरी......... सर........वो गलती से हो गया...........
वह लड़का अपनी कोल्ड वॉइस मे बोला " तुम्हारी सॉरी से मेरा शूज साफ हो जायेगा..." ....
वो लड़की सर मे साफ कर देती हूं उस लड़की ने अपने दुपटे से उसका शूज साफ किया वो लड़का उसे दूर धका देते हुए बोला " दूर रहो समझी ज़ादा पास आने की कोशिश मत करो मुझे लड़कियों से सख्त नफरत है कोई लड़की मेरे पास आये मुझे बिलकुल बर्दाश्त नहीं यहाँ काम करती हो काम करो "😡😡......
ओह लेकिन तुम काम तों तब करोगी ना जब मे तुम्हे ज़िंदा रहने दूंगा.......
तुमने अक्षत कपूर को टच करने की कोशिश की है तुम्हे ज़िंदा रहने का कोई हक़ नहीं....
अक्षत का के बॉयगॉर्ड आये और उस लड़की को ले गए वो लड़की उससे अपनी जान की भीख मांग रही थी लेकिन अक्षत उसे इग्नोर कर केबिन मे चला गया.....
सब लोगों को उस लड़की के किये बहोत बुरा लग रहा था लेकिन कोई अक्षत के सामने कुछ बोल नहीं सकता था क्यूंकि उन्हें पता था अक्षत एक नंबर का साइको इंसान है उससे पन्गा लेने मतलब शेर के मुँह मे हाथ डालना.......
तभी एक लड़की अपने मन मे बोली " भला कोई सिर्फ टच करने पर भी किसी को जान से मार सकता है बच कर रहना बढ़ेगा इससे.. " .........
तो कैसी लगे अक्षत आपको कमेंट जरूर करना ओर अगले पार्ट के लिए फॉलो जरूर करे और अपनी राय भी दे ताकि हमें पता लगे कि आखिरी आपको पसंद आ रही या नहीं।
थैंक यू