सांवली हवाओं में तेरा नाम था

(0)
  • 699
  • 0
  • 222

“कुछ जगहें होती हैं, जो तुम्हें खुद नहीं बुलातीं — फिर भी तुम वहीं चले जाते हो… जैसे किसी ने तुमसे कहा हो: अब लौट आओ।” --- रूद्रगढ़ — वो गांव जहाँ बादल ज़मीन पर चलते थे रूद्रगढ़, उत्तर भारत के ऊँचे पहाड़ों के बीच बसा एक छोटा-सा गांव। यहाँ सूरज बहुत कम दिखाई देता था... और धुंध, हर सुबह सड़कों पर उतर आती थी जैसे कोई पुरानी रूह चुपचाप चल रही हो। पेड़ पुराने थे, उनके तनों पर समय की परतें जम चुकी थीं। घर मिट्टी और पत्थर के थे, लेकिन उनकी खामोशी में भी कुछ था — जैसे वो सब कुछ देख चुके हों।

1

सांवली हवाओं में तेरा नाम था - 1

️ कहानी का नाम:"सांवली हवाओं में तेरा नाम था"--- Chapter 1: जब शहर की लड़की धुंध से भरे गांव पहुंची...“कुछ जगहें होती हैं, जो तुम्हें खुद नहीं बुलातीं —फिर भी तुम वहीं चले जाते हो…जैसे किसी ने तुमसे कहा हो: अब लौट आओ।”---️ रूद्रगढ़ — वो गांव जहाँ बादल ज़मीन पर चलते थेरूद्रगढ़, उत्तर भारत के ऊँचे पहाड़ों के बीच बसा एक छोटा-सा गांव।यहाँ सूरज बहुत कम दिखाई देता था... और धुंध, हर सुबह सड़कों पर उतर आती थी जैसे कोई पुरानी रूह चुपचाप चल रही हो।पेड़ पुराने थे, उनके तनों पर समय की परतें जम चुकी थीं।घर ...Read More