अनश्वर सम्राट: कालचक्र का पुकार

(0)
  • 492
  • 0
  • 96

रात्रि का अंधकार धीरे-धीरे शिवधाम की घाटियों पर उतर रहा था। चांद की दूधिया रोशनी उस शांत नदी पर पड़ रही थी, जो सदियों से इस भूमि को पवित्र बनाती आई थी। यह वह जगह थी जहाँ ऋषि अत्रि ने तपस्या की थी, जहाँ माना जाता है कि स्वयं भगवान शिव कभी प्रकट हुए थे। पर आज की शिवधाम वैसी नहीं रही। अब वहाँ योगा सेंटर थे, वेलनेस रिट्रीट थे, और भक्ति भी थी — मगर सिर्फ दिखावे की। भीतर से सब कुछ खोखला था।

1

अनश्वर सम्राट: कालचक्र का पुकार - 1

अध्याय 1: पुनर्जागरण की मंद शांति(भूमिलोक, शिवधाम क्षेत्र — वर्ष 2025)रात्रि का अंधकार धीरे-धीरे शिवधाम की घाटियों पर उतर था। चांद की दूधिया रोशनी उस शांत नदी पर पड़ रही थी, जो सदियों से इस भूमि को पवित्र बनाती आई थी। यह वह जगह थी जहाँ ऋषि अत्रि ने तपस्या की थी, जहाँ माना जाता है कि स्वयं भगवान शिव कभी प्रकट हुए थे।पर आज की शिवधाम वैसी नहीं रही।अब वहाँ योगा सेंटर थे, वेलनेस रिट्रीट थे, और भक्ति भी थी — मगर सिर्फ दिखावे की। भीतर से सब कुछ खोखला था।---शिवधाम आश्रम के पीछे एक पुरानी गुफा थी। ...Read More