हमारा दिल आपके पास है

(2)
  • 1.5k
  • 0
  • 567

शादी का जश्न और पहली नज़र का प्यार मुंबई के एक शानदार फार्महाउस में शादी की धूम मची हुई थी। पूरे माहौल में खुशियों की चहक थी, मेहमानों की हंसी-ठिठोली गूंज रही थी, और रंग-बिरंगी रोशनी में हर चेहरा जगमगा रहा था। लॉन के चारों ओर रेशमी पर्दों और फूलों की सजावट थी, हवा में गुलाब और चमेली की हल्की खुशबू तैर रही थी। शहनाई की मधुर धुन के बीच हल्की बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे माहौल और भी सुहावना लग रहा था। हर तरफ मेहमानों की चहल-पहल थी, कोई फोटोज क्लिक करवा रहा था, तो कोई खाने-पीने में मस्त था। डांस फ्लोर पर धमाल मचा हुआ था, जहां दोस्त और रिश्तेदार मिलकर डांस कर रहे थे।

1

हमारा दिल आपके पास है - चैप्टर 1

शादी का जश्न और पहली नज़र का प्यारमुंबई के एक शानदार फार्महाउस में शादी की धूम मची हुई थी। माहौल में खुशियों की चहक थी, मेहमानों की हंसी-ठिठोली गूंज रही थी, और रंग-बिरंगी रोशनी में हर चेहरा जगमगा रहा था। लॉन के चारों ओर रेशमी पर्दों और फूलों की सजावट थी, हवा में गुलाब और चमेली की हल्की खुशबू तैर रही थी।शहनाई की मधुर धुन के बीच हल्की बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे माहौल और भी सुहावना लग रहा था। हर तरफ मेहमानों की चहल-पहल थी, कोई फोटोज क्लिक करवा रहा था, तो कोई खाने-पीने में मस्त था। डांस ...Read More