डोनर गर्ल

(1)
  • 606
  • 0
  • 183

यह कहानी एक ऐसी लड़की का है जिसके जन्म के समय का फ्रोजेन स्टेम सेल आगे चल कर किसी व्यक्ति की जान बचाता है …. प्रेम सैनी पंजाब का रहने वाला था . उसकी एक छोटी बहन थी जो उस से दो साल छोटी थी . उसकी माँ का देहांत कुछ साल पहले हो गया था .भारत में बी. टेक करने के बाद प्रेम को अमेरिका में आगे की पढ़ाई करने की इच्छा थी . उसके पिता ने कहा “ बेटा , तुम्हारी इच्छा है तो मैं रोकूंगा नहीं पर बेटी की शादी के बाद मैं यहाँ बिल्कुल अकेला रह जाऊंगा . “ “ पापा , मैं वहां रहने नहीं जा रहा हूँ . एम एस करने के बाद कुछ दिन नौकरी करने के बाद वापस आ जाऊंगा . “ “ ठीक है . तुम जाओ पर सभी बच्चे यही कह कर जाते हैं कि लौट आऊंगा पर आता कोई नहीं है . “ “ नहीं पापा , मेरा वादा रहा . मैं लौट कर जरूर आऊंगा . “

1

डोनर गर्ल - 1

डोनर गर्ल भाग 1 - यह कहानी एक ऐसी लड़की का है जिसके जन्म के समय का फ्रोजेन स्टेम आगे चल कर किसी व्यक्ति की जान बचाता है …. प्रेम सैनी पंजाब का रहने वाला था . उसकी एक छोटी बहन थी जो उस से दो साल छोटी थी . उसकी माँ का देहांत कुछ साल पहले हो गया था .भारत में बी. ...Read More