नादान इश्क़

(1)
  • 8.3k
  • 0
  • 3.8k

शादी का मंडप सजा हुआ है, और हॉल फूलों की खुशबू से महक रहा है। चारों ओर रिश्तेदारों का जमावड़ा है, हर कोई इस खुशी के मौके का आनंद ले रहा है। लोग हंस रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, और हर चेहरा खुशियों से भरा हुआ है। वहीं, एक लड़का फोन से शादी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। उसका नाम वीर खुराना है—25 साल का, आकर्षक और हमेशा खुश रहने वाला। उसकी आंखों में एक चमक है, जैसे वह हर पल को अपने दिल में बसा लेना चाहता हो। वह हर हंसी, हर भाव, हर लम्हे को कैमरे में कैद कर रहा है, जैसे ये पल उसके लिए बेहद खास हो।

1

नादान इश्क़ - 1

शादी का मंडप सजा हुआ है, और हॉल फूलों की खुशबू से महक रहा है। चारों ओर रिश्तेदारों का है, हर कोई इस खुशी के मौके का आनंद ले रहा है। लोग हंस रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, और हर चेहरा खुशियों से भरा हुआ है। वहीं, एक लड़का फोन से शादी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। उसका नाम वीर खुराना है—25 साल का, आकर्षक और हमेशा खुश रहने वाला। उसकी आंखों में एक चमक है, जैसे वह हर पल को अपने दिल में बसा लेना चाहता हो। वह हर हंसी, हर भाव, हर लम्हे को कैमरे ...Read More

2

नादान इश्क़ - 2

अब तक आपने देखा कि कैसे एक पल में ईशान की शादी टूट गई। जिसके पास वह लौटकर आया आज वही उसकी ना रही। एक पल में ईशान बिखर गया था, और कैसे उसे वीर ने संभाला था। अब देखते हैं आगे।वीर का घर( कुछ साल बाद)यह कहानी वीर अपने 16 वर्षीय बेटे आरव को सुना रहा है। आरव बहुत ध्यान से यह कहानी सुन रहा है। तभी वह अपने पापा से पूछता है।आरव: "फिर? फिर क्या हुआ, पापा?"वीर: "फिर क्या, बेटा? ईशान सच की तलाश में निकलने की सोचने लगा।"वीर फिर से आरव को आगे की कहानी बताने ...Read More

3

नादान इश्क़ - 3

अब तक आपने देखाकी वीर घर आकर ईशान को लेकर कैसे अपनी वाइफ से बात करता है और ईशान अतीत के बारे में बताने के लिए उसको कहानी सुनाने वाला हैअब आगेवीर बोलता हैकुछ साल पहले की बात है जब ईशान की स्कूल की पढ़ाई खत्म हुई है।फ्लैशबैक18 साल का ईशान, जो अभी बहुत ही छोटी उम्र का है। आज उसकी ज़िंदगी का एक बहुत ही मुश्किल दिन है, जिससे शायद उसकी ज़िंदगी का फैसला होने वाला है। क्योंकि आज उसके बारहवीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है। लेकिन वीर, जो कि ईशान का बचपन का दोस्त है, उसका ...Read More

4

नादान इश्क़ - 4

अब तक आपने देखाकी ईशान कॉलेज जाता है और एडमिशन फॉर्म लेकर अपने सपनो की ऊंची उड़ान के साथ भरने लगता हैअब आगेईशान ने जल्दी से फॉर्म लिया और फॉर्म भरने लगा ईशान फॉर्म भर ही रहा है कि तभी एक 19 साल का लड़का ईशान के सामने आकर शांति से खड़ा हो गया लेकिन ईशान का ध्यान सिर्फ फॉर्म भरने पर ही लगा हुआ है । । काफी देर बाद जब उसे महसूस हुआ कि कोई उसके सामने खड़ा है तो उसने अपना सर उठाकर ऊपर की तरफ देखा और सामने खड़े लड़के को देखकर हैरान वो ...Read More

5

नादान इश्क़ - 5

अब तक आपने देखाकैसे ईशान और रॉकी की बहस होती है। और ईशान वीर फिर से इतने दिन बाद है और ईशान अपने कॉलेज के सपने देखते देखते कब सो जाता हैअब आगेअगले दिन , सुबह की हल्की-हल्की धूप ईशान के कमरे में आ रही है जिस वजह से कमरे में हल्की सी रोशनी है । ईशान आराम से गहरी नींद मे सो रहा था । उसके बाल उसके माथे पर बिखरे हुए थे जिससे वो और प्यारा लग रहा है । उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट है जिससे ...Read More