जम्मू और कश्मीर ... धरती पर स्वर्ग से कम नहीं इसकी सुन्दरता . प्रकृति की भव्यता,संस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक सार का एक आदर्श मिश्रण है .....जहां से बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदानों और सुरम्य घाटियों के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं।....... सुभा के 4 बजे रहे थे चाँद अभी भी बादलो में छुपकर लुका छिपि खेल रहा था ,जिससे गुलमर्ग सेना शिविर पर सफ़ेद चाँद की रोशनी पड़ रही थी,सभी पशु पक्षी अपने बसेरो में आराम कर रहे थे लेकिन सभी सैनिक सावधान होकर खड़े होते हैं, वो सारे अपनी ट्रेनिंग यूनिफॉर्म में थे .......
मीरा प्रेम का अर्थ - 1
माधव27 वर्ष एक भारतीय सेना में सबसे अच्छे Mejor हैं वो एक मजबूत इरादे वाला लड़का है। अपने देश प्रति प्रेम...लेकिन उसकी जिंदगी जब पलट गई जब वो मिला अपनी 6 वर्ष पुरानी प्रेमिका मीरा जिसने उसको धोखा दिया ... एक मुजरिम जिस को पकड़ने के लिए पुलिस उसके पीछे पड़ी है ......क्या है उसकी प्रेमिका का असली चेहरा ..क्या जान पायेगा माधव कौन है मीरा? . एक मासूम लड़की या फिर एक मुजरिम????? ........ जानने के लिए पढिये मेरी कहानी "प्रेम का अर्थ मीरा " ...Read More
मीरा प्रेम का अर्थ - 2 - अतीत की धुंधली तस्वीरें
माधव उन दोनो को एक टक देखे जा रहा था....वो काफी हेरानी से देख रहा था....उसके सामने 2 लड़कियां जो बेहोश हालत में थी...उसमे से एक लड़की जिसपर उसकी नज़र टिकी हुई थी... .. ....कुछ सोचते हुए उसके मुँह से निकला......ये यहाँ कैसे?......तभी माधव के कानो में एक लड़के की आवाज पड़ी...सर इनकी सांसे तो चल रही है ,. अब क्या करे?..माधव का ध्यान टूटा और वो हेरानी से उस लड़के की तरफ देखने लगा......इन्हे मेडिकल सुविधा नहीं मिली तो क्या पता ये ऐसे ही मर जाए......तभी दूसरे लड़के ने कहा... एक तो शायद प्रेग्नेंट भी है....... ये सुन ...Read More
मीरा प्रेम का अर्थ - 3 - माधव की मीरा
वहा इतनी सारी लड़किया थी जिन्होंने रंग बिरंगी कपडे पहने थे। उन में से कुछ ने भी कथक की पहनी थी....अब माधव के लिए ये काफी मुश्किल हो गया था मीरा को ढूंढ़ना...तब उसकी नजर एक बैग पर गई...उस पर राजस्थानी पैटर्न बना था। ये बैग उसने पहले भी देखा था वो वही बैग था जिसमे मीरा ने अपने लड्डू रखे थे। माधव ने उस बैग को पहचान लिया था ...माधव ने कुछ सोचा और उस बैग के पास चला गया। उसने उसको अपने हाथ में लिया। और अपने पास रख लिया और सोचने लगा वो अपना बैग खोजते ...Read More
मीरा प्रेम का अर्थ - 4 - साईन लैंगवेज
अगले दिन माधव फिर से उसी टाइम कॉलेज में गया मीरा को ढूंढने के लिए.... वो कॉलेज के कोरिडोर घूम रहा था.....तभी उसकी नजर सामने से आ रही सुधा पर पड़ी। सुधा सामने से आ रही थी लेकिन उसका ध्यान अपने फोन पर था....उसने अभी भी माधव को देखा नहीं था उसका फ़ायदा उठाते हुए माधव एक कमरे में चला गया. वो सुधा के जाने का इंतजार करने लगा... जब सुधा के कमरे के आगे से होते हुए चली गई तो माधव ने चेन की सांस ली। माधव ने धीरे से अपना सर कमरे से बाहर निकाला और कॉरिडोर ...Read More
मीरा प्रेम का अर्थ - 5 - इंसेक्योरिटी या डर..
माधव मीरा से बात करना चाहता था ये बात सुनके मीरा और सुधा दोनों ही हेरान होकर माधव को रही थी....अपनी चूप्पी तोड़ते हुए हुए सुधा ने कहा......ओए तुम पागल हो गए मैंने कहा तुम्हें जो भी बात करनी......इस पहले की सुधा आगे कुछ बोलती है माधव ने सुधा को अपने हाथ के इशारों से चुप रहने का इशारा किया और तेज नजरों से देखते हुए सुधा से कहा... मैंने कहा ना मैं आज मीरा से बात करूंगा .....ये कहते हुए माधव ने मीरा की तरफ देखा... मीरा को देखते हुए माधव का एक्सप्रेशन चेंज हो गया वो उसको ...Read More