The Last Murder

(73)
  • 123.4k
  • 11
  • 46.5k

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी आपस की बातें! कितनी कहानियाँ होती हैं जो कहीं किसी की ज़िन्दगी में घट तो जाती हैं लेकिन ना कहीं बयां होती है और ना ही कहीं पढ़ने या सुनने को मिलती हैं । इसका मतलब यह भी नहीं कि इस उपन्यास की कहानी का वास्तविकता से कोई संबंध है । लेकिन यह उपन्यास हर लेखक और उसके पाठक की वास्तविकता से जुड़ी है । एक लेखक अपनी कहानियों को लिख कर पाठक से जुड़ तो जाता है लेकिन वो जुड़ाव उसके लिए कितना खतरनाक हो

Full Novel

1

The Last Murder - 1

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी आपस की बातें! कितनी कहानियाँ हैं जो कहीं किसी की ज़िन्दगी में घट तो जाती हैं लेकिन ना कहीं बयां होती है और ना ही कहीं पढ़ने या सुनने को मिलती हैं । इसका मतलब यह भी नहीं कि इस उपन्यास की कहानी का वास्तविकता से कोई संबंध है । लेकिन यह उपन्यास हर लेखक और उसके पाठक की वास्तविकता से जुड़ी है । एक लेखक अपनी कहानियों को लिख कर पाठक से जुड़ तो जाता है लेकिन वो जुड़ाव उसके लिए कितना खतरनाक हो ...Read More

2

The Last Murder - 2

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 2: “सृष्टि के करीब ही रणदीप का दिल ज़ोर से धड़क रहा था । उसके धड़कनों की रफ़्तार तेज़ थी और शायद इसी वजह से उसके लबों पर एक कम्पन भी था । उसे ये नहीं पता था कि सृष्टि से उसकी ये आखरी मुलाकात होने वाली है । हाँ, सृष्टि को पता था कि ये मुलाकात हमेशा के लिए आखरी होने वाली है । उसने रणदीप के लबों में खुद के लबों में उलझा कर सारी कम्पन को एक नया अंजाम दे दिया ...Read More

3

The Last Murder - 3

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 3: “मैं समझ गयी हालाँकि, मुझे जैसे ही पता चला कि वो जर्नलिस्ट है तो इसलिए थोड़ा-सा टीज़र जैसा इन्फॉर्मेशन दिया ताकि अभी से नेक्स्ट नॉवेल की चर्चा शुरू हो जाए ।” संविदा की आँखो ...Read More

4

The Last Murder - 4

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 4: "मैम, मैं आपको किताब की कॉपी देने आयी थी । ईबुक आयी थी पहले, आपने तो पढ़ी नहीं होगी । ये पेपरबैक में भी आ गयी है तो वही देना चाहती थी । आपसे काफी इंस्पायर्ड हूँ तो सोचा आपसे फीडबैक मिलेगा तो मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवार्ड होगा ।" संविदा ने अपने पास पड़े हैंडबैग से किताब निकाला और सुमोना की तरफ सकुचाते हुए बढ़ा दिया । सुमोना ने एक कश लिया और मुस्कुरा दिया । मुस्कुराहट में भी वो तरस ...Read More

5

The Last Murder - 5

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 5: "अगले वीकेंड पर और इस बार कुछ नए गेस्ट्स भी होंगे और इस बार ज़्यादा नए लोगों को जोड़ेंगे । कल से प्रोमोशन शुरू करेंगे ।" "अच्छा । सही है फिर! वैसे, मैं एक बात कहना चाहती थी ।" "हाँ, कहो बिंदास!" "मैं सोच रही थी इस बार बुक लॉन्च में क्यों न ऑडियंस को ही रीडिंग का मौका दिया जाए । उन्हें ही पढ़ने, सुनने और सुनाने का मौका देना चाहिए ।" "आईडिया अच्छा है लेकिन रिस्की भी है ।" "मैं ये ...Read More

6

The Last Murder - 6

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 6: "मतलब ये कि बवाल कहीं बुक पर ना हावी हो जाये ।" "ऐसा क्यों होगा?" "अगर किसी ने कहा कि तुम उनसे मिली थी और सोशल मीडिया के पोस्ट्स देखे गए तो सबसे ज़्यादा गाज तुम्हीं पर गिरेगी । एक ही बात अच्छी है कि अटेंशन पूरा मिलेगा इस बुक को ।" लास्ट लाइन पर संविदा भी चौंक गयी । मतलब रॉबिन को बुक के बिज़नेस से मतलब है ना कि संविदा से । संविदा के खयाल में ये बात भी आयी कि ...Read More

7

The Last Murder - 7

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 7: रॉबिन ने तीसरी की कहानी को पढ़ लिया था और वो खुश था कि भले मर्डर वेपन इस बार भी सिगार कटर था लेकिन कहानी का फ्लो और मर्डरर का तरीका खास था जिससे नॉवेल में थ्रिल अच्छा बन रहा था । कुछ फेरबदल के बाद उसने उसे ओके किया और प्रोमोशन का प्लान बना लिया । "तुमने पिछली बार ऑडियंस को बुक-रीडिंग का मौका नहीं दिया, इस बार ज़रूर देना । अब तुम्हारी फॉलोइंग भी बढ़ी है और लोगों में दिलचस्पी भी ...Read More

8

The Last Murder - 8

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 8: आशुतोष के जाते उसके पीछे, शहनाज़ थी जिसके चेहरे पर इंतज़ार बहुत देर से दस्तक दे रही थी । आज फिर उसके हाथों में एक अलग किताब थी जिसपर फिर वो शायद उसके ऑटोग्राफ़ चाहती थी । सोशल मीडिया पर जुड़े रहने से भी संविदा से थोड़ा लगाव हो चुका था । वीक में या तो पोस्ट्स के कमैंट्स में या फिर एक-दो बार इनबॉक्स में बातें हो जाती थी । संविदा भी शहनाज़ को पहचान चुकी थी । लेकिन आज ताज्जुब हुआ ...Read More

9

The Last Murder - 9

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 9: "अगर मुझे उसे होगा तो तुमसे मुझे नहीं समझना और तुमने सोच कैसे लिया ये सब? यही दोस्ती है अपनी? तुम्हें क्या लगता है कि मेरे पास अब यही काम बचा है?" संविदा ने कुछ कहना सही नहीं समझा । वो बस इनकी बहस को सुनना चाहती थी ताकि कोई गलतफहमी न घर कर जाए । "तो तुम फिर ध्यान से सुनो । एलीट सर्किल में यही बात चल रही है कि कल की नयी राइटर के साथ रॉबिन ऐसे तो नहीं जुड़ा ...Read More

10

The Last Murder - 10

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 10: "आप क्या कह हैं मुझे कुछ नहीं मालूम और ऐसा क्यों कह रहीं हैं ये तो बता दीजिये?" "सब पता चलेगा जब डंडा पड़ेगा । सच बता दो नहीं तो कीबोर्ड चलाने लायक उंगलियाँ नहीं रहेंगी ।" "क्या बताऊँ? किसके बारे में?" "आशुतोष पर हमला तूमने करवाया है न? और इसके पहले भी जो 3 मर्डर हुए हैं, सबमें तेरा ही हाथ है न?, सच बता नहीं तो…" इससे पहले की संविदा पर सरकारी दबाव पड़ता, तब तक रॉबिन 2-3 वकील दोस्त और ...Read More

11

The Last Murder - 11

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 11: "अपना टाइमलाइन देख । किसी रंजीत का मर्डर हुआ है । उसने अपने टाइमलाइन पर तुम्हें डेडिकेटेड एक पोस्ट डाली थी । रेडी रहो, पुलिस आती होगी ।" संविदा ने सब कुछ छोड़कर सबसे पहले वो पोस्ट देखा । पढ़ते-पढ़ते उसकी आँखों में आँसू आ रहे थे । गला रुंध चुका था और आवाज़ दब चुकी थी । उस पोस्ट के बाद उसने उसकी टाइमलाइन पर ध्यान दिया तो देखा कितने सारे पोस्ट्स थे जो उसने उसको ध्यान में रखते हुए लिखा था ...Read More

12

The Last Murder - 12

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 12: संविदा को अभी ज़्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कहानी जब लिखना होता था तो वो लिख लेती थी लेकिन अब जब असलियत में कातिल को ढूंढना या पकड़ना है तो उसके दिमाग में आईडिया ही नहीं आ रहे थे कि कौन-सा स्टेप लेना सही रहेगा । इसी दिमागी उथल-पुथल में ऐसे ही एक दिन तनवीर से चैट करते हुए उसने पूछ लिया कि किसी रीडर या राइटर को पकड़ना हो तो क्या स्टेप हो सकता है । उसे मालूम था ...Read More

13

The Last Murder - 13 - अंतिम भाग

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 13: आज संविदा काफी चुकी थी लेकिन उसे जानना था कि पुलिस के हाथ कुछ लगा भी या नहीं । रॉबिन भी पुलिस के साथ ही बैठा था और उसे भी कुछ हासिल होता नजर नहीं आ रहा था । तनवीर पहले ही जा चुका था, इसलिए संविदा को नहीं पता चला कि तनवीर से यहाँ बैक-डोर में पूछताछ हुई है । संविदा जब वहाँ पुलिस से मिली तो उन्होंने तनवीर की फोटो दिखाकर जब उसके बारे में पूछा तो संविदा ने बता दिया ...Read More