प्रेरणा का नाम जानवी"जब एक औरत आगे बढ़ती है, तो पीछे एक पूरी पीढ़ी उठ खड़ी होती है।"IAS बनने के बाद जानवी की पहली पोस्टिंग एक बैकवर्ड जिले में होती है। जहां विकास ठहरा हुआ था, और जहां लड़कियों के लिए स्कूल जाना आज भी "हिम्मत का काम" माना जाता था।पर जानवी जानती थी कि अब कलम उसकी थी, और दिशा भी वो ही तय करेगी।लडकियों के लिए सबसे पहलेपदभार संभालते ही उसने जो पहला आदेश निकाला वो था -हर गाँव की लड़कियों के लिए फ्री साइकल योजनास्कूलों में सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धताहर सरकारी स्कूल में लड़कियों की सुरक्षा समिति'कुछ