48 मौत 25 दिसम्बर की सुबह अश्विन ने अपने घर के जिम में किक बॉक्सिंग की फिर नाश्ता करने के बाद वह पुलिस हेडक्वॉर्टर की तरफ चला गयाI वहीं अनुज भी कुछ देर की कसरत करने के बाद कोमल के हाथ के बने परांठे खाकर अपने अपार्टमेंट से निकला और पटेल जी से मिलने जा पहुँचाI उनकी पत्नी ने उसे बताया कि वह कहीं गए है और रात को आएंगे I अनुज उन्हें फिर आने का बोलकर पुलिस स्टेशन की तरफ निकल गयाI अनुज ने वहाँ पहुँचते ही यश से देवेन के बारे में अपडेट लिया तो