लैब अब पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ था।सिर्फ एक धीमी नीली रोशनी ZEUS ग्लोब से निकल रही थी, जो लगातार घूम रहा था।आरव सन्न खड़ा था।उसकी साँसे भारी थीं, जैसे कोई बर्फीली हवा फेफड़ों में उतर रही हो।चारों ओर सन्नाटा था, इतना गहरा कि उसकी धड़कनों की आवाज भी चीख जैसी लग रही थी।अचानक, ग्लोब से एक धीमी गूंज निकली —"IDENTITY CONFIRMED... CREATOR: AARAV SHAH."आरव एक कदम पीछे हट गया।उसके होंठ काँपने लगे।"ये क्या है... ये किसने बनाया... ये मुझसे कैसे जुड़ा हुआ है?"ग्लोब की सतह पर अब धीरे-धीरे एक चेहरा बनने लगा —कृत्रिम, पर फिर भी किसी इंसानी