आर्यन गुस्से में उठता है और बोलता है, "अरुण ये क्यो बदतमीजी है "।तब अरुण बोलता है, "बदतमीजी मैं कर रहा हूं या फिर तू कर रहा है और ये क्या हरकत की है तूने, तूने ड्रग्स.....तब आर्यन बोलता है, "मेरा कमरा तो लॉक था तो फिर तू अंदर कैसे आया"।तब अरुण बोलता है, "मेरी बातों का जवाब दे बाते घुमा मत समझा "।तब आर्यन बोलता है, "देख मेरा मूड ठीक नहीं है और मैं कुछ टाईम अकेला रहना चाहता हूं "।तब अरुण बोलता है, "ज्यादा बकवास मत कर मेरे सामने समझा और चुप चाप से उठ और जा कर