शोहरत का घमंड - 157

कबीर शेखावत आलिया के कपड़े फाड़ रहा होता है तभी वो अचानक से जोर से दरवाजा खोलता है, जिसे देख कर कबीर शेखावत और आलिया चौक जाते हैं।उस शख्स को देख कर कबीर शेखावत की तो जान ही हल्क में अटक जाती है और आलिया खुश हो जाती है और जल्दी से कबीर शेखावत को धक्का दे कर, जल्दी से भाग कर उस शख्स के गले लग जाती है। और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि आर्यन होता है।आलिया जा कर आर्यन को कस की पकड़ लेती है। आर्यन एक्सप्रेशन लैस होता है और बस चुप चाप खड़ा रहता है