42 राहुल राठी अब कुछ सोचते हुए बोला, “ हाँ आज सम्राट से मिलना था और मुझे लगता है, तुम यह भी जान चुके हो क्यों?” राठी ने अश्विन को गौर से देखते हुए जवाब दिया l अब अश्विन और अनुज एक दूसरे की तरफ देखने लगें l “वो रक्षा मंत्री को मारना चाहता है, इस बात का हमें पता चला चुका है और आज वो तुझसे मंत्री जी की इंफोरमेशन लेने आने वाला था पर अब वह कहाँ है ?” अश्विन चिल्लाया l “मैं भी तुम्हारी तरह उसी का इंतज़ार कर रहा था मगर जो हुआ तुम्हारे