एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 40

40 नसीबा   कोमल ने  टेबल पर नाश्ता  परोसते  हुए कहा,   “मैं  कुछ दिनों  के लिए अपनी  मम्मी  के यहाँ  जा रही हूँ l”  यह सुनकर  अनुज को अच्छा  नहीं लगा क्योकि  उसे पता है कि  कोमल  की मम्मी  तो उसे उसके खिलाफ और भड़का  देगी l  उसने अब बड़े  नर्म  लहज़े  में कहा,  “अगर तुम घर पर रहकर  बोर  हो रही हो, तू कोई जॉब कर लो l”  “मेरा फ्रीलांस  काम  मुझे बोर   नहीं होने देता पर मैंने  अब कुछ और सोचा है, “ “क्या?” अनुज ने भोहें  उचकाते  हुए पूछा,  “मैं बिज़नेस करना चाहती हूँ, इसके  लिए मेरा