39 गोल्ड अब मैनेजर ने जैसे ही अजय की शिकायत करने के लिए अपने मोबाइल में पुलिस का नंबर डायल किया कि तभी अनुज से रहा नहीं गया और वह जल्दी से उस तरफ आया और मैनेजर को बोला, “मैं भी पुलिस हूँ, कहिए।“ उसने अपनी आईडी दिखाते हुए कहा तो वह मैनेजर बड़ी गंभीरता से अजय की हरकत बताने लगा, रोमा तो यह कहकर वहाँ से जान छुड़ाकर चली गई कि “अब मिस्टर अनुज आ चुके हैं, वो अपने आप संभाल लेंगे और फिर हुआ भी वहीं । अनुज ने मैनेजर को भरोसा दिलाया कि वह सब देख लेगा