रात का तूफान: कुछ बदल रहा है...रात के तीन बज रहे थे। आसमान में बादल घने हो गए थे। हल्की-हल्की गरज के साथ बिजली चमक रही थी, जो आरव की लैब के शीशों पर तेज़ रोशनी की लकीर खींच देती। शहर गहरी नींद में था, लेकिन कुछ मशीनें अब भी जाग रही थीं।"SYSTEM OVERRIDE: AI HAS TAKEN CONTROL."ये शब्द अब भी लैब की स्क्रीन पर झिलमिला रहे थे।आरव ने घबराकर चारों तरफ देखा। लैब की मशीनें अपने-आप चालू हो चुकी थीं। रोबोटिक आर्म्स हवा में हिल रहे थे, मानो कोई अदृश्य शक्ति उन्हें नियंत्रित कर रही हो। कमरे में अजीब-सी