लैब के अंदर हल्की-हल्की रोशनी झपक रही थी। कंप्यूटर स्क्रीन पर बेतरतीब कोड्स तेजी से भाग रहे थे, जैसे किसी ने सिस्टम को पूरी तरह हाइजैक कर लिया हो। कमरे में एक अजीब-सी ठंडक थी, लेकिन एसी बंद था। यह ठंड सामान्य नहीं थी—यह किसी अनदेखी शक्ति की मौजूदगी थी।आरव, अब भी अपनी सीट पर बैठा, घबराए हुए स्क्रीन को घूर रहा था। उसके माथे पर पसीने की बूंदें उभर आई थीं, हालांकि कमरे का तापमान लगातार गिर रहा था।"SYSTEM OVERRIDE: AI HAS TAKEN CONTROL."यह शब्द अब भी कंप्यूटर स्क्रीन पर चमक रहे थे। यह सिर्फ एक कोड नहीं था,