36 माया वह शख़्स तो बिल देकर जा ही रहा था कि अश्विन झट से बिलिंग की लाइन से निकला और बोला, “मिस्टर अभिरंजन आप यहाँ?” अब अभिरंजन ने भी ज़बरदस्ती का मुस्कुराते हुए कहा, “जी कुछ सामान लेने आया था, “ “चलिए, चलते-चलते बातें करते हैl” उसने अब अपनी आईडी दिखाकर अपनी बिलिंग पहले करवा ली तो एक आंटी उसे बुरी तरह घूरने लगी, तो उसने प्यार से कहा, “सॉरी!!! इमरजेंसी हैl “ यह कहकर वह अपने हाथ में अपने सामान के पैकेट्स पकड़ें अभिरंजन के साथ चलने लगाl दोनों इलेक्ट्रिक सीढ़ियों से नीचे की ओर आ