शिजिन ने हिम्मत नहीं हारी और बेहोश बेला को कंधे पर उठा कर आगे बढ़ा। कुछ आगे जाते ही उसे हेलीकॉप्टर की आवाज़ आई साथ में दिल में खौफ आया के कहीं यह हेलीकॉप्टर दुश्मनों की हुई तो अब वे बच नहीं पाएंगे लेकिन इसी के साथ एक उम्मीद भी उभर रही थी के शायद यह उनके लिए मदद भेजा गया है। उसने असमंजस में अपने टॉर्च को हेलीकॉप्टर की ओर दिखाया। हेलीकॉप्टर के पंखों की तूफानी हवाओं में शिजिन और बेला के भीगे कपड़े और बाल सुखने लगे। बेला के बाल उड़ उड़ कर बिखर रहे थे। शिजिन के